क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रहे कप्तान एमएस धोनी इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में नजर आ सकते हैं...

क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रहे कप्तान एमएस धोनी इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में नजर आ सकते हैं...

एमएस धोनी जनवीर में लंबे समय बाद मैच खेलने उतरेंगे (फाइल फोटो)

खास बातें

  • एमएस धोनी ने आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी
  • इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी-20 खेलने हैं
  • इंग्लैंड टीम वनडे सीरीज से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी
नई दिल्ली:

क्रिकेट से दूर क्वालिटी टाइम एंजॉय कर रहे टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर फैन्स को मैदान पर कमाल दिखाते नजर आ सकते हैं. धोनी टेस्ट से संन्यास के बाद से रणजी में भी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उन्हें अभ्यास का मौका भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए अभ्यास को देखते हुए वह सीरीज से पहले होने वाले अभ्यास मैच में खेल सकते हैं. इंग्लैंड को खिलाफ टीम इंडिया को 15 जनवरी से वनडे सीरीज खेलनी है.

सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड को मुंबई में सीसीआई मैदान पर 10 और 12 जनवरी को भारत-ए के खिलाफ 50 ओवर के दो अभ्यास मैच खेलने हैं. अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से नहीं खेल रहे धोनी इंग्लैंड से वनडे सीरीज तक 77 दिन तक कोई आधिकारिक मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में उन्हें अभ्यास की सख्त जरूरत होगी.

धोनी हालांकि झारखंड की रणजी टीम के साथ नियमित तौर पर ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिसने नॉकआउट चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि धोनी सिर्फ टीम के ‘मेंटर’ हैं और वह झारखंड की ओर से रणजी ट्राफी में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

यह देखना रोचक होगा कि चयनकर्ता विकल्प के तौर पर युवा ऋषभ पंत को चुनते हैं या नहीं जो घरेलू क्रिकेट में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल
वनडे सीरीज
15 जनवरी: पहला वनडे पुणे में
19 जनवरी: दूसरा वनडे कटक में
22 जनवरी: तीसरा वनडे कोलकाता में

टी-20 सीरीज
26 जनवरी: पहला टी20, कानपुर
29 जनवरी: दूसरा टी20 नागपुर
1 फरवरी: तीसरा टी20 बेंगलुरू

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com