विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2014

क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तान बने रहना चाहते हैं धोनी

क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तान बने रहना चाहते हैं धोनी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में टीम के कप्तान बने रहना चाहते हैं। उनका कहना है कि एक साल बाद विश्व कप होना है और ऐसे में किसी नए खिलाड़ी पर कप्तानी का बोझ डालना सही नहीं होगा।

धोनी ने कहा, अब जबकि विश्व कप लगभग एक साल बाद होना तब मुझे नहीं लगता कि यह सही होगा। इससे नए खिलाड़ी को पर्याप्त मौका नहीं मिलेगा। किसी भी खिलाड़ी को विश्व कप शुरू होने से पहले 70, 80 या 90 मैचों का अनुभव होना चाहिए।
दरअसल, भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान धोनी से पूछा गया था कि क्या वह अपना करियर लंबा खींचने के लिए एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।

इससे पहले धोनी ने पिछले साल कहा था कि वह विश्व कप 2015 से पहले एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ सकते हैं, लेकिन इस तरह का फैसला 2013 के आखिर तक ही किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप तक धोनी 33 साल के हो जाएंगे हालांकि, कप्तान ने कहा कि वह अधिक फिट और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अभी काफी फिट और स्वस्थ हूं। भविष्य में क्या होगा मैं नहीं जानता, लेकिन अभी सब कुछ अच्छा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, महेंद्र सिंह धोनी, धोनी, विश्व कप, कप्तान, वनडे विश्व कप, Dhoni, Captain, World Cup, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com