
धोनी अब रन बनाने के साथ ही टीम इंडिया में फ़िनिशर्स की फ़ौज भी तैयार कर रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-आप बार-बार सवाल पूछेंगे तो मेरा जवाब नहीं बदलेगा
एक बार पत्रकार से पूछा था, क्या आप चाहते हैं मैं संन्यास लूं
अब टीम इंडिया में नए फिनिशर्स की फौज भी तैयार कर रहे धोनी
यह भी पढ़ें : मैच में धोनी को आया ऐसा गुस्सा, कूल से अचानक हुए HOT
इस दौरान धोनी महज़ अकेले रन नहीं बटोर रहे, बल्कि टीम इंडिया के नए फ़िनिशर्स की फ़ौज भी तैयार कर रहे हैं. धोनी के साथ कभी केदार जाधव, मनीष पांडेय जैसे खिलाड़ी तो कभी हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी जीत के हीरो बन रहे हैं. फ़िनिशर धोनी अब मेंटॉर धोनी बन चुके हैं. धोनी के अनुभव और उनकी भारतीय टीम की ज़रूरत होने पर पूर्व टेस्ट कप्तान और NDTV के क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने हमसे कहा कि 'वे युवा खिलाड़ियों को गाइड करते हैं. उन्हीं के चलते केदार, हार्दिक और भुवनेश्वर जैसे खिलाड़ी परिपक्वता दिखा रहे हैं और बेहतर हो रहे हैं. फील्डिंग के समय वे स्पिनर्स और गेंदबाज़ों को बताते हैं कहां गेंदबाज़ी करनी हैं और कहां फ़ील्ड सेट करनी है.भारतीय टीम की अच्छी किस्मत है कि वह उनके अनुभव का फ़ायदा उठा पा रही है. '
वीडियो: हर रोल में फिट हैं महेंद्र सिंह धोनी
धोनी के वनडे रिकॉर्ड को देखें तो वो इस फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार होंगे. 302 वनडे में उन्होंने 52 से कुछ ज्यादा की औसत के साथ 9737 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं. श्रीलंका के खिलाफ़ पिछली वनडे सीरीज़ में धोनी ने सबसे ज्यादा स्टंपिंग और सबसे ज्यादा नॉट ऑउट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.चेन्नई वनडे में वो सचिन, सौरव और राहुल की तिकड़ी के बाद 100 अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने. इसी तिकड़ी के बाद वनडे मैचों में 10 हज़ार का आंकड़ा छूने वाले वे चौथे भारतीय भी बन सकते हैं. 10 हजार वनडे रन के आंकड़े से वे महज़ 263 रन दूर हैं. इन सभी आंकड़ों से आगे आज भारतीय टीम को मेटॉर धोनी की ज़रूरत है जो भले ही तीनों आईसीसी ट्रॉफ़ी जीतने वाले इकलौते कप्तान हों लेकिन आज वे भारतीय क्रिकेट के भविष्य को तराशने का काम कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं