विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

पाक के खिलाफ जीत का श्रेय विराट कोहली और गेंदबाजों को : धोनी

पाक के खिलाफ जीत का श्रेय विराट कोहली और गेंदबाजों को : धोनी
कोलंबो: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी टी-20 विश्वकप के सुपर-आठ चरण में पाकिस्तान पर आठ विकेट से जीत का श्रेय गेंदबाजों और मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को दिया। इस जीत की बदौलत भारत ने सेमी-फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद को जीवंत रखा है।

भारत ने लक्ष्मीपति बालाजी (22 रन पर तीन), रविचंद्रन अश्विन (16 रन पर दो) और युवराज सिंह (16 रन पर दो) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से बीती रात पाकिस्तान को सिर्फ 128 रन पर समेट दिया था। टीम ने इसके बाद कोहली की नाबाद 78 रन की पारी की मदद से तीन ओवर शेष रहते दो विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अधिकतर खिलाड़ी सहज महसूस कर रहे थे। सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इरफान और जैक (जहीर खान) ने शुरूआत में अच्छी गेंदबाजी की। कामचलाउ गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बालाजी भी प्रभावी था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमने गंभीर का विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन कोहली ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की। उसने दिखाया कि अब आप अच्छी फार्म में होते हो तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। वीरू पा (वीरेंद्र सहवाग) ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने स्पिनरों का सामना काफी अच्छी तरह किया।’’

मैच ऑफ द मैच कोहली ने कहा कि दूधिया रोशनी में यह विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गया था। कोहली ने कहा, ‘‘दूधिया रोशनी में यह विकेट पहली पारी की तुलना में बल्लेबाजी के लिए बेहतर था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने संयम के साथ बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच में मैं काफी सोच रहा था जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। मैं 10 से 15 ओवर तक टिके रहना चाहता था जिससे कि टीम को फायदा हो।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com