महेंद्र सिंह धोनी की फाइल तस्वीर
महेंद्र सिंह धोनी के लिए मुंबई के खिलाफ़ पहला क्वालीफायर मैच काफी कड़वा रहा। उनकी टीम 25 रन से हारी और वह खुद बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर LBW आउट हो गए।
इतना ही नहीं मैच खत्म होने के बाद धोनी पुरस्कार वितरण समारोह में अंपायर के फैसले की खुले तौर पर आलोचना करने की ग़लती कर बैठे। इसके लिए उन्हें बतौर जुर्माना मैच फीस की 10 फीसदी रकम चुकानी होगी।
दरअसल मैच के दौरान जब किसी ने धोनी से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि ड्वैन स्मिथ अंपायर के बेहद खराब फैसले का शिकार हुए और टीम को खराब शुरुआत मिली।
इस बयान के बाद धोनी को मैच रेफरी ने बुलाया और उन पर लेवल 1 का आरोप तय किया, जिसे धोनी ने स्वीकार भी कर लिया। लिहाज़ा धोनी पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाने के बाद मामले को खत्म कर दिया गया।
इतना ही नहीं मैच खत्म होने के बाद धोनी पुरस्कार वितरण समारोह में अंपायर के फैसले की खुले तौर पर आलोचना करने की ग़लती कर बैठे। इसके लिए उन्हें बतौर जुर्माना मैच फीस की 10 फीसदी रकम चुकानी होगी।
दरअसल मैच के दौरान जब किसी ने धोनी से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि ड्वैन स्मिथ अंपायर के बेहद खराब फैसले का शिकार हुए और टीम को खराब शुरुआत मिली।
इस बयान के बाद धोनी को मैच रेफरी ने बुलाया और उन पर लेवल 1 का आरोप तय किया, जिसे धोनी ने स्वीकार भी कर लिया। लिहाज़ा धोनी पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाने के बाद मामले को खत्म कर दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, आईपीएल-8, धोनी पर जुर्माना, चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियन्स, MS Dhoni, IPL-8, MS Dhoni Fined, Chennai Superkings, Mumbai Indians