भारतीय टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर द ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए 60 प्रतिशत जबकि बाकी टीम पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मैच रैफरी रंजन मदुगले ने धोनी और टीम पर उस समय जुर्माना लगाया जब टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद पाया गया कि टीम ने निर्धारित समय में लक्ष्य से तीन ओवर कम फेंके हैं।
खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी ओवर गति से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक, निर्धारित समय में कम फेंके गए प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जबकि कप्तान पर दोगुना जुर्माना होता है। धोनी को अगले 12 महीने में अगर एक बार फिर टेस्ट मैचों में ओवर गति से संबंधित अपराध का दोषी पाया जाता है तो आईसीसी की आचार संहिता के तहत उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा। भारत ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया जिसके कारण सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं