विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

सचिन को पछाड़ धोनी बने सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले भारतीय, वनडे में 9000 रन भी किए पूरे

सचिन को पछाड़ धोनी बने सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले भारतीय, वनडे में 9000 रन भी किए पूरे
मोहाली वनडे में महेंद्र सिंह धोनी ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने वनडे क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए. भारत के लिए वनडे में 9000 या इससे ज़्यादा रन बनाने वालों बल्लेबाज़ों में कप्तान धोनी अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मोहाली वनडे में धोनी ने अपने वनडे करियार का 9000वां रन बनाया. मोहाली वनडे से पहले धोनी के खाते में 280 वनडे में 8,978 रन थे. धोनी ने 51.30 की औसत से वनडे में 9 शतक और 61 अर्द्धशतक बनाए हैं.

धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था लेकिन अगले साल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विशाखापत्तनम वनडे से उनकी पहचान एक धमाकेदार बल्लेबाज़ के रूप में हुई. इस मैच में धोनी ने 123 गेंद पर 15 चौके और 4 छक्के से साथ 148 रन बनाए थे.

धोनी से पहले भारत के लिए चार बल्लेबाज़ वनडे में ये कारनाम कर चुके हैं. सबसे पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर के 463 मैच में 18426 रन हैं. दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली के 308 मैच में 11221 रन हैं. तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ के 10768 रन हैं जो उन्होंने 340 वनडे मैचों में बनाए हैं. चौथे नंबर पर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के 334 मैच में 9378 रन हैं.

टीम इंडिया के मौज़ूदा दौर के खिलाड़ियों में धोनी के नाम ही सबसे ज़्यादा वनडे रन हैं. धोनी के बाद युवराज सिंह के 8237 रन हैं तो विराट कोहली तेज़ी से इस ओर बढ़ रहे हैं. कोहली ने 174 वनडे में 7365 के क़रीब रन बटोर लिए हैं.

इतना ही नहीं मोहाली में धोनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धोनी ने भारत की तरफ़ से वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. कप्तान ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. धोनी के खाते में अब 196 छक्के हो गए हैं जो सचिन के रिकॉर्ड 195 छक्के से एक ज़्यादा है. लिस्ट में अब धोनी सबसे ऊपर आ गए हैं. तीसरे नंबर पर गांगुली के नाम 190 छक्के हैं.

वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी के नाम है. आफ़रीदी ने 398 वनडे में 351 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (270), तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल (238), चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम (200) छक्के हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की इस लिस्ट में धोनी पांचवे नंबर पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs न्यूजीलैंड, छक्‍कों का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, सचिन का रिकॉर्ड, क्रिकेट, India Vs New Zealand, Team India, MS Dhoni, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar's Record Of Sixes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com