MS Dhoni Big Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लोग केवल भारत में ही पसंद नहीं करते हैं, बल्कि दुनियाभर के अन्य देशों में भी उनके चाहने वालों की एक लंबी तादाद है. लोग आए दिन उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. मगर माही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. जिसकी वजह से कहीं न कहीं उनके चाहने वालों को इसका दुख है.
धोनी भी अपने फैंस को काफी प्यार करते हैं. कई बार उनको देखा गया है कि वह एकाएक अपने किसी चाहने वाले फैंस के पास पहुंच जाते हैं और उसे खुशियों से सराबोर कर देते हैं. माही ने हाल ही में अपने चाहने वालों के प्रति अपना प्यार जताया है और उनका आभार प्रकट किया है.
Dhoni said "I am grateful to my fans, even though I am not very active on social media, they wait for my posts. Whenever I share something, they love it. When needed, they defend & praise me". pic.twitter.com/L2RMGTYQ0L
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2024
43 वर्षीय प्य्र्व भारतीय कप्तान ने अपने चाहने वालों के प्रति प्यार जताते हुए कहा है, ''मैं अपने प्रशंसकों का दिल से आभारी हूं. भले ही मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहता हूं, फिर भी वह मेरे पोस्ट का इंतजार करते हैं. जब भी मैं कुछ साझा करता हूं तो वो उसे काफी पसंद करते हैं. जरूरत पड़ने पर वह मेरा बचाव करते हैं और मेरी काफी तारीफ करते हैं.''
धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने की उम्मीद
फैंस हमेशा धोनी को मैदान में खेलते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह कम ही मौकों पर मैदान में नजर आते हैं. फैंस को उम्मीद है कि आगामी सीजन में एक बार फिर मैदान में उतरेंगे और जमकर छक्के चौके लगाएंगे.
धोनी की मौजूदा उम्र 43 साल है. ऐसे में ये भी संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2025 उनके करियर का आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- ऑक्शन से पहले रॉयल्स की टीम ने चली बड़ी चाल, 10 खिलाड़ियों को किया रिटेन, लेकिन मैच विजेता खिलाड़ी हाथ से निकला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं