पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पिछले दिनों टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से सोशल मीडिया पर भिड़ने और मर्यादा की लाइन लांघने के बाद फिर से चर्चा में आ गए हैं. अब आमिर ने दुबई क्रिकेट परिषद के चेयरमैन अब्दुल रहमान फलकनाज की भारत और पाकिस्तान के बीच संयुक्त अरब अमीरात में द्विपक्षीय श्रृंखला की मेजबानी की पेशकश का समर्थन किया है. भारत और पाकिस्तान ने राजनीतिक तनाव के कारण 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। तब से दोनों देशों ने सिर्फ वैश्विक आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टूर्नामेंट में ही एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें हाल में दोनों के बीच टी20 विश्व कप की भिड़ंत हुई थी.
भारत के इन 15 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू में लगाए हैं शतक, अय्यर के पास भी मौका
आमिर ने कहा, ‘यह अच्छी पेशकश है और हमें उनका शुक्रिया करना चाहिए, लेकिन जब तक दोनों देशों की सरकारें बैठकर अपनी समस्याओं पर चर्चा नहीं करती, तब तक तीसरा पक्ष कुछ नहीं कर सकता.'
कुमार विश्वास ने गुटखा खा रहे दर्शक की तस्वीर शेयर की, अब सोशल मीडिया पर आ रहे हैं इस तरह के रिएक्शन
अबुधाबी टी10 द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आमिर ने कहा, ‘यह दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड पर भी निर्भर करता है और वे इस बारे में क्या सोचते हैं. अगर सभी पक्ष सहमत हो जायें और अगर द्विपक्षीय श्रृंखला दुबई में होती है तो यह खेल के लिये शानदार होगा.'मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट के लिहाज से यह बड़ी बात कही है. लेकिन जमीन पर यह विचाार सच होता नहीं दिख रहा. वजह भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच रिश्तों का सालों से खराब होना रहा है. और ऐसा कोई कारण नजर नहीं ही आता कि तटस्थ जमीन पर भी दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन हो सकता है.
सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में सामाजिक कार्यों के लिए एमपी के गांवों का किया दौरा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं