विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2013

मोर्कल की चोट बहुत बड़ा नुकसान : फिलांडर

मोर्कल की चोट बहुत बड़ा नुकसान : फिलांडर
फाइल फोटो
जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वरनान फिलांडर ने कहा कि मोर्ने मोर्कल की चोट से भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनकी टीम को बहुत बड़ा नुकसान हो गया।

मोर्कल के दिन के पहले सत्र में टखना मुड़ जाने से चोट लग गई और अब वह पूरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

फिलांडर ने कहा कि मोर्ने को गंवाना बहुत दुखदायी रहा। इसके बाद हमें पता चला कि डेल स्टेन, जैकस कैलिस और मुझे गेंदबाजी का बोझ साझा करना पड़ेगा।

फिलांडर ने पुष्टि की कि मोर्कल अब पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।

गौरतलब है कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के शतक तथा विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से भारत इस टेस्ट में 320 रन की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में पंहुच गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरनान फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, Morne Morkel, Vernon Philander, India Vs South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com