विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2013

मोर्गन के खेल ने जरूरी अंतर पैदा किया : गंभीर

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने रविवार को आईपीएल-6 में सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली सफलता के लिए बल्लेबाज इयान मोर्गन को श्रेय दिया।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए मैच की समाप्ति के बाद गंभीर ने कहा, "मोर्गन द्वारा जुटाए गए तेज रनों ने जीत के लिए जरूरी अंतर पैदा किया। जब आप 160 रनों को लक्ष्य मानकर चल रहे हों और 180 रन खड़ा कर ले जाएं तो यह हमेशा बड़ा अंतर पैदा करता है। यह 20 अतिरिक्त रन मोर्गन के बल्ले की ही देन हैं।"

सनराइजर्स पर 48 रनों से जीत में मोर्गन ने नाइटराइडर्स के लिए 29 गेंदों में तेज 47 रन बटोरे, जिसकी मदद से नाइटराइडर्स का स्कोर 180 तक पहुंच गया।

आईपीएल-6 में पिछली दो असफलताओं के बाद मिली इस जीत को गंभीर ने संतुष्टिजनक बताया, लेकिन गंभीर ने यह भी कहा कि उन्हें अपना ताज बचाए रखने के लिए उनकी टीम को लगातार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-6, कोलकाता नाइटराइडर्स, गौतम गंभीर, सनराइजर्स हैदराबाद, IPL-6, KKR, Gautam Gambhir, Sunrisers Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com