नई दिल्ली:
इंग्लैंड की टी-20 टीम के कार्यवाहक कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम टेस्ट शृंखला में 2-1 की जीत के बाद भारत के खिलाफ शुरू हो रही दो ट्वेंटी-20 मैचों की शृंखला में बढ़े आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। मोर्गन ने कहा, आपने पहले भी देखा होगा कि जब टेस्ट टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। हम निश्चिततौर पर टेस्ट जीत से मिले आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे और अगले दोनों मैच जीतने की कोशिश करेंगे। नियमित कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड के चोटिल होने के कारण 26 वर्षीय मोर्गन को इंग्लैंड की अगुवाई करने का मौका मिला है।
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल चुके मोर्गन ने कहा, यह ब्रेसी (टिम ब्रेसनन), समित (पटेल) और मेरे लिये अच्छा प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका है। आज और तीन दिन बाद मुंबई में कड़े मुकाबले होंगे। ब्रेसनन और पटेल ने भारत के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच खेले लेकिन मोर्गन को एक मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलने का बड़ा मौका है। यह चुनौती है और मैं इसके लिए तैयार हूं। टी-20 टीम का उप-कप्तान होने के कारण आप हमेशा जरूरत पड़ने पर अगुवाई करने के लिए तैयार रहते हो। मैं टीम की अगुवाई करने को लेकर खुश हूं।
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर और कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल चुके मोर्गन ने कहा, यह ब्रेसी (टिम ब्रेसनन), समित (पटेल) और मेरे लिये अच्छा प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका है। आज और तीन दिन बाद मुंबई में कड़े मुकाबले होंगे। ब्रेसनन और पटेल ने भारत के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच खेले लेकिन मोर्गन को एक मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलने का बड़ा मौका है। यह चुनौती है और मैं इसके लिए तैयार हूं। टी-20 टीम का उप-कप्तान होने के कारण आप हमेशा जरूरत पड़ने पर अगुवाई करने के लिए तैयार रहते हो। मैं टीम की अगुवाई करने को लेकर खुश हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं