विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

काउंटी क्रिकेट : आपस में टकरा कर मैदान में बेहोश हुए हेनरिकेज़ और बर्न्स

काउंटी क्रिकेट : आपस में टकरा कर मैदान में बेहोश हुए हेनरिकेज़ और बर्न्स
मोसेस हेनरिक्स
नई दिल्ली: इंग्लिश काउंटी में चल रहे नैटवेस्ट टी-20 क्रिकेट में ससेक्स और सर्रे के बीच खेले गए मुक़ाबले में एक कैच को लपकने की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मोज़ेज़ हेनरिकेज़ और काउंटी क्रिकेटर रोरी बर्न्स आपस में टकरा गए।

ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों क्रिकेटर मैदान में बेहोश हो गए। दोनों के इलाज के लिए आनन फानन में एंबुलेंस को मैदान में लाया गया। इसके बाद दोनों को होश आया और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया।

सर्रे काउंटी की ओर से खेलने वाले ये दोनों क्रिकेटर ससैक्स के बल्लेबाज़ स्टीफन पायलट के हवा में उठा कर मारे गए शाट्स को लपकने की कोशिश कर रहे थे।

टॉम कूरन की गेंद पर पायलट की इस शाट्स को पकड़ने के लिए बर्न्स और हेनरिकेज़ आपस में टकरा गए। टक्कर के दौरान दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी और दोनों गिरने के बाद होश गंवा बैठे।

सर्रे के बाकी खिलाड़ियों ने मौके की नज़ाकत को भांपते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलवाया लिया। खिलाड़ियों के इलाज के ग्राउंड में तीन एंबुलेंस नजर आए। हेनरिकेज़ को जब स्ट्रैचर में उठाया गया तो उन्होंने दर्शकों की तरफ हाथ हिलाकर इशारा भी किया। दोनों क्रिकेटरों को चिचेस्टर स्थित सेंट रिचर्ड अस्पताल ले जाया गया।

राहत की बात यह है कि हेनरिकेज और बर्न्स दोनों खतरे से बाहर हैं। टीम प्रबंधन के मुताबिक, हेनेरिकेज़ के जबड़े की हड्डी टूटी है या नहीं, इसका पता एक्स रे की रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

जब ये हादसा हुआ तब ससैक्स ने 7 विकेट पर 141 रन बना लिए थे, लेकिन इस टक्कर के चलते मैच को रद्द कर दिया गया। 28 साल के हेनरिकेज़ ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3 टेस्ट मैच, 6 वनडे और 4 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, आईपीएल खिलाड़ी, मैदान पर टक्कर, Rory Burns, रोरी बर्न्स, IPL, क्रिकेट, Cricket, Moises Henriques, मोजेज हेनरिकेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com