इनवेस्टेक टेस्ट सीरीज में चार मैचों में 19 विकेट हासिल कर चुके इंग्लैंड के पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज मोइन अली का मानना है कि भारतीय बल्लेबाजों को उन्हें हल्के में लेने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
ओल्ड ट्राफोर्ड में हुए पिछले मैच में भारत को पारी और 54 रनों के अंतर से हराने में मोइन अली ने अहम भूमिका निभाई थी। उससे पहले साउथम्पटन में हुए तीसरे मैच में भी मोइन ने इंग्लैंड की जीत पक्की की थी।
साउथम्पटन टेस्ट में मोइन अली ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाने के साथ मैच में कुल आठ विकेट हासिल किए और इंग्लैंड को 266 रनों से जीत दिलाई। मैनचेस्टर टेस्ट में भी मोइन ने 39 रनों के कुल योग पर चार विकेट चटकाकर भारत की दूसरी पारी 161 रनों पर समेट दी।
मोइन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैंने ये विकेट कैसे लिए, लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।"
वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' ने मोइन अली के हवाले से कहा, "उन्होंने मुझे आसान लक्ष्य समझा और उन्हें लगा कि वे मेरी गेंदों पर आसानी से रन बना सकेंगे। इससे उल्टे मुझे ही फायदा मिला। अगर वे मेरे खिलाफ आक्रामक होते हैं तो मेरे पास विकेट हासिल करने का मौका बढ़ जाएगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं