नई दिल्ली : वर्ल्ड कप में भारत के फ़ॉर्म में चल रहे गेंदबाज़ मोहित शर्मा अभ्यास के वक्त घायल होने से बच गए। ट्रेनिंग के दौरान उनके दांएं हाथ पर चोट लगी लेकिन एक्सरे के ज़रिए पता चला कि चोट गहरी नहीं है।
यानी वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच के दौरान टीम इंडिया के पास गेंदबाज़ी के पूरे विकल्प मौजूद हैं। क्रिस गेल सहित विंडीज़ बल्लेबाज़ों को बांधने में मोहित शर्मा की भूमिका अहम हो सकती है। मोहित शर्मा 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फ़ेंकने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में पर्थ की उछाल भरी पिच पर फ़ॉर्म में चल रहे मोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए कारनामा कर सकते हैं।
दाएं हाथ के इस मध्यम तेज़ गेंदबाज़ ने अबतक हुए तीन मैचों में टीम इंडिया के लिए 3.90 की इकॉनमी से पांच विकेट हासिल किए हैं। टी20 के 45 मैचों में 57 विकेट हासिल करने वाले हरियाणा के 26 साल के मोहित शर्मा के नाम 15 वनडे मैचों में 15 विकेट हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं