
Mohammed Siraj Reached Mecca For Umrah: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. आगामी टूर्नामेंट के लिए स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मुख्य टीम में शामिल नहीं किया गया है. बल्कि स्टैंडबाय खिलाड़ियों के लिस्ट में रखा गया है. महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद निराश सिराज ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. जिसमें वह सऊदी अरब में स्थित मक्का में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिराज यहां उमराह के लिए पहुंचे हैं.
हाल के दिनों में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं मोहम्मद सिराज
हाल के दिनों में मोहम्मद सिराज को अपनी पुरानी फॉर्म के लिए मैदान में जूझते हुए पाया गया है. यही वजह है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में उन्हें शामिल नहीं किया गया है.
ALHAMDULILAH pic.twitter.com/FRoQaRd5Wm
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) February 18, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप किए जाने के बाद रोहित शर्मा ने सिराज के बारे में अपना विचार साझा करते हुए कहा था कि चयनकर्ताओं के पास कोई विकल्प नहीं था. हमें टीम में ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी जो नई गेंद के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी अपना प्रभाव छोड़ सके.
मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें मोहम्मद सिराज के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारत के लिए अबतक कुल 96 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 126 पारियों में 185 सफलता हासिल हुई है.
सिराज ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट की 67 पारियों में 30.74 की औसत से 100, वनडे की 43 पारियों में 24.06 की औसत से 71 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 16 पारियों में 32.29 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- Shardul Thakur: जिस टीम के लिए गौतम गंभीर, मुरली विजय और उमेश यादव ने बिखेरा जलवा, वहां पहुंचे शार्दुल ठाकुर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं