विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2024

"वो तो खून में है...", सबसे ज्यादा तो आपने पाकिस्तान को धोया? सवाल पर मोहम्मद शमी के जवाब ने लूटी महफिल

Mohammed Shami pakistani cricketer: शमी को लेकर पाकिस्तानी ने यहां तक कहना शुरू कर दिया था कि भारतीय गेंदबाज को मैच के दौरान अलग तरह की गेंद दी जा रही है जिसके कारण ही उनकी गेंदें दूसरे गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा असर छोड़ रही है और स्विंग हो रही है

"वो तो खून में है...", सबसे ज्यादा तो आपने पाकिस्तान को धोया? सवाल पर मोहम्मद शमी के जवाब ने लूटी महफिल
Mohammed Shami reaction viral : शमी के जवाब ने लूटी महफिल

Mohammed Shami: वर्ल्ड कप के दौरान शमी को लेकर पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ियों ने कई तरह की बातें की थी, दरअसल, शमी की गेंदें वर्ल्ड कप के दौरान दूसरे गेंदबाजों की तुलना में काफी खतरनाक रही थी जिसके कारण ही भारतीय गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. शमी को लेकर पाकिस्तानी ने यहां तक कहना शुरू कर दिया था कि भारतीय गेंदबाज को मैच के दौरान अलग तरह की गेंद दी जा रही है जिसके कारण ही उनकी गेंदें दूसरे गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा असर छोड़ रही है और स्विंग हो रही है. जिसके बाद शमी ने भी पाकिस्तानियों की जमकर खबर ली थी और जमकर फटकार लगाई थी. 

शमी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लेकर सीधे तौर पर कहा था कि , पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ी की सफलता पर जलते हैं. यही नहीं कोई अच्छा कर रहा होता है तो उन्हें यह रास नहीं आता है. इसलिए हाल के समय में पाकिस्तानी खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में असर छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं 

वहीं, न्यूज 18 के शो में जब शमी से इस बारे में पूछा गया तो भारतीय गेंदबाज ने खुले तौर पर इसके बारे में बात की. शमी ने कहा "असल में उन्होंने क्रिकेट को मजाक बना दिया है क्योंकि वो एक-दूसरे की सफलता का आनंद नहीं लेते हैं. जब आपकी तारीफ होती है तो आप बहुत खुश हो जाते हैं, लेकिन जब आप हारते हैं तो आपको लगता है कि आपको धोखा दिया गया है. आप उस समय के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो हम टीम का हिस्सा रहे हैं, आप उनके आसपास भी नहीं पाए. जलन तो पूरी दिखती है ..इतना जलने से लेकर नतीजे मिल जाने हैं.. कभी नहीं."

यह भी पढ़ें: 

'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

शमी से बातचीत के दौरान यह भी पूछा गया कि "सबसे ज्यादा तो आपने पाकिस्तानियों को धोया है?" जिसपर शमी ने रिएक्ट किया और सीधे तौर पर कहा, "वो तो खून में है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com