Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में प्रदर्शन के लिए आलोचना झेल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक मुसीबत ने पीछा छोड़ा नहीं था कि चोट ने बाकी दिग्गजों की तरह उन पर भी वार किया! खबरों की मानें, तो भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफऱ बाकी बचे सीरीज के तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. और जैसे ही अय्यर (Shreyas is ruled out) की यह खबर वायरल हुई, तो वैसे ही देखते-देखते यह खबर तूफान की तरह वायरल हो गई. फैंस ने इस तरह को अपने-अपने ही अंदाज में लिया है. कोई कुछ लिख रहा है, तो कोई कुछ, लेकिन कहते यह भी हैं कि बिना आगे के धुआं नहीं उठता.
यह भी पढ़ें:
Watch: द ग्रेट खली के 'रांग हैंड सिक्स' ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आई कमेंटों की बाढ़
दरअसल चर्चा ऐसी हो रही है फैंस के बीच की सेलेक्टरों ने अय्यर को ड्रॉप कर उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्देश दिया, लेकिन अय्यर ने इशान किशन के नक्शे-कदम पर चलते हुए खुद को अनफिट घोषित कर दिया. इन फैंस का यह कहना है कि मसला अब इगो का हो चला है. वहीं प्रशंसक ऐसी भी बातें कर रहे हैं कि इन क्रिकेटरों को "चोटिल' कराकर इन्हें आईपीएल के लिए ब्रेक दिया जा रहा है क्योंकि लगातार खेलने से इन्हें आराम नही मिल पाएगा. कुल मिलाकर मामला जितने मुंह, उतनी बातें जैसा है. आप आप कमेंट पढ़िए और खुद ही तय कीजिए .
ऐसी बातें साफ-साफ हो रही हैं
It's just Stiff back & groin pain or something else.....Just making 20-30 runs and getting injured....IPL is just after one month.......For Some IPL is more important then playing for nation....#INDvsENG #IPL2024 #IndianCricket #Shreyas pic.twitter.com/psAxsUmgvA
— Hriday Singh (@hridaysingh16) February 9, 2024
सब को समझ में आता है भाई
Shreyas Iyer likely to miss the last 3 Tests due to stiff back and groin pain. (Indian Express).
— Kohli lover (@mncmrm004) February 9, 2024
ये तो होना ही था #shreyas #iyer #INDvsENGTest pic.twitter.com/7k49rwChjw
हौसला बढ़ाने वाले फैंस भी हैं
Just a matter of time. Comeback stronger Shreyas Iyer.#INDvsENGTest #ShreyasIyerpic.twitter.com/NKNwyfulmj
— Yash Godara🇮🇳 (@105of70Mumbai) February 4, 2024
टीम से बाहर होने के बाद अय्यर को समर्थन भी खासा मिल रहा
We all are with you Skipper 🥹❤️❤️ @ShreyasIyer15 #ShreyasIyer | #INDvENG pic.twitter.com/tSZOri9olL
— Cricket Z (@KnightRidersfam) February 4, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं