विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

Shreyas Iyer: इस समय श्रेयस अय्यर को लेकर हाल ऐसा है कि जितने मुंह, उतनी बातें, लेकिन बात में कुछ सच्चाई जरूर है

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट
Shreyas Iyer Ruled Out: अय्यर को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है
नई दिल्ली:

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में प्रदर्शन के लिए आलोचना झेल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का एक मुसीबत ने पीछा छोड़ा नहीं था कि चोट ने बाकी दिग्गजों की तरह उन पर भी वार किया! खबरों की मानें, तो भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफऱ बाकी बचे सीरीज के तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. और जैसे ही अय्यर (Shreyas is ruled out) की यह खबर वायरल हुई, तो वैसे ही देखते-देखते यह खबर तूफान की तरह वायरल हो गई. फैंस ने इस तरह को अपने-अपने ही अंदाज में लिया है. कोई कुछ लिख रहा है, तो कोई कुछ, लेकिन कहते यह भी हैं कि बिना आगे के धुआं नहीं उठता.

यह भी पढ़ें:

Watch: द ग्रेट खली के 'रांग हैंड सिक्स' ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आई कमेंटों की बाढ़

U-19 World Cup: इस बड़ी गलती से पाकिस्तान जूनियर टीम ने फाइनल में जगह गंवा दी, वर्ना भारत से होती खिताबी टक्कर

दरअसल चर्चा ऐसी हो रही है फैंस के बीच की सेलेक्टरों ने अय्यर को ड्रॉप कर उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्देश दिया, लेकिन अय्यर ने इशान किशन के नक्शे-कदम पर चलते हुए खुद को अनफिट घोषित कर दिया. इन फैंस का यह कहना है कि मसला अब इगो का हो चला है. वहीं प्रशंसक ऐसी भी बातें कर रहे हैं कि इन क्रिकेटरों को "चोटिल' कराकर इन्हें आईपीएल के लिए ब्रेक दिया जा रहा है क्योंकि लगातार खेलने से इन्हें आराम नही मिल पाएगा. कुल मिलाकर मामला जितने मुंह, उतनी बातें जैसा है. आप आप कमेंट पढ़िए और खुद ही तय कीजिए .

ऐसी बातें साफ-साफ हो रही हैं

सब को समझ में आता है भाई

हौसला बढ़ाने वाले फैंस भी हैं

टीम से बाहर होने के बाद अय्यर को समर्थन भी खासा मिल रहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: