विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के पिता का निधन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के पिता का निधन
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (फाइल फोटो)
कानपुर: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता तौसिफ अली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे इस क्रिकेटर को टी20 टीम के साथ अपने रिहैबिलिटेशन को छोड़कर बीती रात अमरोहा रवाना होना पड़ा. शमी घुटने की चोट से उबरने के लिये रिहैबिलिटेशन में थे, वह यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान टीम के साथ थे.

शमी के पिता पांच जनवरी से अस्पताल में थे, जब उन्हें पहला दिल का दौरा पड़ा था. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि भारत और इंग्लैंड टीम के बाकी खिलाड़ी विशेष बसों से लखनऊ गये और फिर वहां अमौसी हवाई अड्डे से विमान से अगला टी20 मैच खेलने नागपुर रवाना हो गये. दूसरा टी20 नागपुर में 29 जनवरी को खेला जाएगा. शमी के अगले टी20 में खेलने के संदर्भ में यूपीसीए सचिव ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद शमी के पिता का निधन, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज, Mohammad Shami, Mohammed Shami’s Father Passes Away, Team India Fast Bowler
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com