
Mohammed Shami on Indian captaincy: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाजी कर धमाका कर दिया था. शमी ही एक मात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलिनयन लौटते गए. शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. वर्ल्ड कप के बाद से शमी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं. उम्मीद है कि शमी आईपीएल में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. वहीं, हाल ही में शमी ने न्यूज 18 को दिए अपने इंटरव्यू में भारत का कप्तान बनने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. दरअसल, इंटरव्यू में शमी से पूछा गया कि. यदि आपको भारत की कप्तानी करने का मौका मिले तो क्या आप करना चाहेंगे? इस सवाल पर शमी ने सीधे तौर पर रिएक्ट किया और कहा कि, आप मुझे और ज्यादा दबाव में लाना चाहते हैं.'
यह भी पढ़ें:
'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया
इसके आगे शमी ने कहा, "देखिए यह एक ऐसी जिम्मेदारी है जिसे लेने में कोई भी इंसान न नहीं करेगा. और खासकर जब देश की बात आती है. मैं हमेशा तैयार हूं, अपने देश की सेवा करने लिए, इसके लिए मुझे कोई भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं तैयार रहूंगा. और यदि मुझे कप्तानी मिलती है तो मैं उस जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश करूंगा. "
वहीं, शमी ने भारत के तेज गेंदबाजों को लेकर भी बात की और कहा कि, वर्ल्ड कप के बाद से हम इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी यूनिट है. हमारे पास सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज हैं जो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. हम इस समय दुनिया के सबले टैलेंटेड गेंदबाजी यूनिट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं