विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2017

मोहम्मद कैफ को फिर मिली धर्म के दायरे में रहने की नसीहत तो ये दिया जवाब

मोहम्मद कैफ को फिर मिली धर्म के दायरे में रहने की नसीहत तो ये दिया जवाब
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ तब सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गए, जब उन्होंने खुद की ‘सूर्य नमस्कार’ करते हुए फोटो अपलोड की. कैफ ने अपने वर्कआउट की चार फोटो पोस्ट कीं, जिसमें योग की ‘सूर्य नमस्कार’ की मुद्राएं शामिल थीं.

ट्विटर ट्राल्स पर इस फोटो पर कई भद्दी टिप्पणियां की गईं, जिसमें कुछ एक ने उन पर अपनी धार्मिक धारणा का उल्लघंन करने का आरोप लगाया. कैफ ने पिछले शुक्रवार को अपने ‘कैफ के फिटनेस फंडे’ पर ट्वीट किया, ‘सूर्य नमस्कार आपके शरीर के लिए पूरा वर्कआउट है, जो बिना किसी उपकरण के पूर्ण व्यायाम है.’ हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने ट्राल्स का जवाब दिया कि शारीरिक व्यायाम का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.
भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वनडे खेल चुके कैफ ने कहा, ‘इन सभी चारों फोटों में मेरे दिल में अल्लाह है. समझ नहीं सकता कि कोई व्यायाम, सूर्य नमस्कार या जिम करने से धर्म का क्या लेना देना है. इससे सभी को फायदा होता है.’
 
इस सत्र में छत्तीसगढ़ के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे कैफ ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी समर्थन किया था, जिन पर उनकी पत्नी की ड्रेस को लेकर ट्रोल किया गया था.

ट्वीट के जरिए लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ लोगों को कैसे करारा जवाब दिया जाए, यह कैफ अच्छी तरह जानते हैं. हाल ही में मोहम्मद शमी की पत्‍नी के पहनावे को लेकर जब कुछ लोगों ने सवाल उठाए, तब कैफ ही सबसे पहले खुलकर इस तेज गेंदबाज के समर्थन में खड़े नजर आए थे.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूर्य नमस्कार, ट्रोल, मोहम्मद कैफ, ट्विटर, Surya Namaskar, Troll, Twitter, Mohammad Kaif