
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली में जारी दूसरे टेस्ट की शुरुआत में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गेंद पर थोड़ा नियंत्रण खो दिया और तीसरे ओवर में उनसे एक गेंद ढीली फेंकी. यह ओवर की पहली गेंद थी, जिसमें डेविड वार्नर (David Warner) भारत के तेज गेंदबाज का सामना कर रहे थे. गेंद वाइड लाइन के बाहर गिरी लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया. इस निर्णय ने कुछ लोगों को चकित कर दिया, लेकिन बाद में ऑन-एयर कमेंटेटरों ने एक स्पष्टीकरण देते हुए समझाया गया कि इसे वाइड गेंद क्यों नहीं दिया गया.
ऐसा लग रहा था कि गेंद शमी के हाथ से फिसल गई थी क्योंकि यह वार्नर से काफी दूर जा गिरी थी. कई लोगों ने इस बात को लेकर हैरानी जताई कि क्या गेंद को वाइड कहा जाना चाहिए था. लेकिन, कमेंटेटर ने तब समझाया कि चूंकि गेंद पिच के बाहर गिरी थी, इसलिए इसे नो-बॉल कहा जाएगा, चाहे वह वाइड लाइन के बाहर ही क्यों न हो.
MCC Rule 21.7 : गेंद एक से अधिक बार उछलती है, जमीन पर लुढ़कती है या पिच से बाहर गिरती है
"अंपायर कॉल करेगा और नो बॉल का संकेत देगा यदि एक गेंद जिसे वह मानता है कि वह बल्ले या स्ट्राइक पर खड़े प्लेयर को छुए बिना डिलिवर हुई है,
- पॉपिंग क्रीज तक पहुंचने से पहले एक से अधिक बार टपा खाता है या जमीन पर लुढ़कता है
या
- जैसा की कानून 6.1 (पिच का क्षेत्र) में परिभाषित है, गेंद स्ट्राइकर के विकेट की लाइन तक पहुंचने से पहले पूरी तरह से या आंशिक रूप से टप खाती है. जब एक गैर-टर्फ पिच का उपयोग किया जाता है, तो यह किसी भी गेंद पर लागू होगा जो कृत्रिम सतह (पिच) से पूरी तरह या आंशिक रूप से दूर गिरती है."
मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच वो सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में वापसी करना चाह रहे हैं.
चार मैचों की सीरीज के पहले मैच (IND vs AUS) में बुरी तरह शिकस्त झेलने वाली टीम ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दो बदलाव किए.
पिछले मैच में विवादास्पद रूप से बेंच किए गए ट्रेविस हेड को मैट रेनशॉ के स्थान पर इलेवन में वापस लाया गया. बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. स्कॉट बोलैंड को बाहर किया गया.
पिछले हफ्ते पारी और 132 रन की जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने एक बदलाव करते हुए फिट होकर लौटे श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह दी.
टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां मैच खेल रहे हैं.
भारत ने साल 1987 के बाद से - पहले फिरोज शाह कोटला कहे जाने वाले स्थल पर कोई टेस्ट नहीं गंवाया है.
IND vs AUS 2nd Test Match: दिल्ली के अरूण जेटली स्टडियम के बाहर फैंस की उमड़ी ज़बरदस्त भीड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं