विज्ञापन

हारिस राउफ के बचाव में मोहम्मद रिजवान ने भारत का नाम लेकर मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

Mohammad Rizwan on Haris Rauf incident  यह घटना अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद की है. पाकिस्तान को पहली बार विश्व कप खेल रहे अमेरिका ने हरा दिया

हारिस राउफ के बचाव में मोहम्मद रिजवान ने भारत का नाम लेकर मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan react on Haris Rauf incident : हारिस रऊफ और फैन के बीच हुई कहासुनी ने पाकिस्तानी क्रिकेट में हड़कंप मचा दिया है. हारिस रऊफ के साथ हुई इस घटना पर पाकिस्तानी क्रिकेटर भी रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने भी हारिस रऊफ की घटना पर रिएक्ट कर गेंदबाज का बचाव किया है. लेकिन रिजवान ने अपने पोस्ट में भारत का जिक्र कर फैन्स के बीच बवाल खड़ा कर दिया है. फैन्स रिजवान के पोस्ट से सहमत नहीं दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़े-  "मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी, अब 'ये 4' टीम पहुंचेगी T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में

दरअसल,  रिजवान ने लिखा, "यह अप्रासंगिक है कि हारिस रऊफ का अपमान करने वाला व्यक्ति पाकिस्तान से था या भारत से..वास्तव में जो बात मायने रखती है वह यह है कि इस व्यक्ति में मूल्यों और शिष्टाचार की कमी थी. किसी को भी किसी भी इंसान का अपमान करने का अधिकार नहीं है, खासकर उसके परिवार के सदस्यों के सामने. इस तरह के भयावह व्यवहार को रोका जाना चाहिए.  सहिष्णुता, सम्मान और करुणा जैसे मूल्य तेजी से दुर्लभ होते जा रहे हैं."

दरअसल,  यह घटना अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद की है. पाकिस्तान को पहली बार विश्व कप खेल रहे अमेरिका ने हरा दिया और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंचकर टीम हार गई.  सोशल मीडिया पर वाइरल हुए वीडियो में हारिस अपनी पत्नी के साथ पैदल जा रहे थे जब कुछ लोगों के समूह से टकरा गए.

यह स्पष्ट नहीं है कि उनके और लोगों के बीच क्या बात हुई लेकिन वे टीम के खराब प्रदर्शन के लिये कथित रूप से उन पर छींटाकशी कर रहे थे. रऊफ ने अचानक आपा खो दिया और उन लोगों के पीछे दौड़ते नजर आये.  उन्होंने एक्स पर लिखा ,"मैने सोचा था कि सोशल मीडिया पर इसका जिक्र नहीं करूंगा लेकिन अब वीडियो बाहर आने के बाद मुझे लगता है कि बोलना जरूरी है " 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban T20I: बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम घोषित, "सुपर पेसर' को पहली बार मिली टीम में जगह
हारिस राउफ के बचाव में मोहम्मद रिजवान ने भारत का नाम लेकर मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
Shubman Gill record  5th Test hundred Completed 100 international sixes Most 100 for India in WTC IND vs BAN
Next Article
IND vs BAN: गिल द मामला है! शुभमन गिल ने शतक लगाकर मचाया तहलका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com