
Mohammad Rizwan Picks toughest bowlers: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं जिन्हें खेलना उनके लिए काफी मुश्किल होता है. रिजवान ने (Pakistan's ODI captain Mohammad Rizwan) भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना है जिनके खिलाफ खेलना उनके काफी मुश्किल हुआ करता है. एक विशेष शो में, रिजवान ने मेजबान की भूमिका निभा रहे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज के साथ खुलकर बातचीत की. वहाब ने पाकिस्तान के वनडे कप्तान से एक सवाल किया और उनसे पूछा कि उन्हें अब तक का 'सबसे मुश्किल गेंदबाज' कौन सा है. रिजवान ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, थे, पहले मुझे ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मुश्किल लगते थे. हेजलवुड एक ऐसे गेंदबाज थे. जिसने उन्हें पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में परेशानी में डाला था.

इसके बाद रिजवान ने आगे कहा, "लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत के ए-लिस्टर बुमराह ने हेजलवुड की जगह ले ली है. शो के दौरान रिजवान ने कहा, "जब मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो मुझे लगा कि जोश हेजलवुड का सामना करना मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था. लेकिन अब जसप्रीत बुमराह का सामना करना है."
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने (Mohammad Rizwan Profile - Cricket Player Pakistan) ने अबतक अपने करियर में 39 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 2273 रन बनाने में सफल रहे हैं , रिजवान ने टेस्ट में तीन शतक औऱ 11 अर्धशतक जमाए हैं. वहीं, 89 वनडे में रिजवान ने 2602 रन बनाने में सफलता हासिल की है. रिजवान ने अबतक 4 शतक वनडे में लगाए हैं. इसके अलावा टी20 में रिजवान ने अबतक 106 मैच खेलकर 3414 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 30 दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं