कैफ ने शाकिब अल हसन को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक बताया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके मोहम्मद कैफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाने वाले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की जमकर प्रशंसा की है. शाकिब ने वेलिंगटन टेस्ट में 217 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 31 चौके शामिल रहे. शाकिब की इस पारी की प्रशंसा करते हुए कैफ ने इस क्रिकेटर को मौजूदा दौर के सबसे उपयोगी क्रिकेटरों में से एक करार दिया है. (पढ़ें, वेलिंगटन टेस्ट में बांग्लादेश छाया, शाकिब अल हसन का दोहरा शतक)
कैफ ने इसके साथ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के हरफनमौला अभिषेक नायर की पारी को भी सराहनीय बताया है. उनकी राय में नायर की यह पारी मैच के परिणाम के लिहाज से मुंबई के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए कैफ ने ट्वीट किया, 'अभिषेक नायर की सराहनीय पारी. अभिषेक ने आखिरी दो विकेट के लिए जो 85 रन जोड़े वे बेहद 'बड़े' साबित हो सकते हैं. कैफ ने लिखा कि गुजरात को मैच में जीत हासिल करने के लिए विशेष पारी खेलनी होगी.
कैफ ने इसके साथ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के हरफनमौला अभिषेक नायर की पारी को भी सराहनीय बताया है. उनकी राय में नायर की यह पारी मैच के परिणाम के लिहाज से मुंबई के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए कैफ ने ट्वीट किया, 'अभिषेक नायर की सराहनीय पारी. अभिषेक ने आखिरी दो विकेट के लिए जो 85 रन जोड़े वे बेहद 'बड़े' साबित हो सकते हैं. कैफ ने लिखा कि गुजरात को मैच में जीत हासिल करने के लिए विशेष पारी खेलनी होगी.
Wow ,what an innings from @Sah75official . Probably,one of the most useful cricketers in the modern game.#NZvsBAN pic.twitter.com/oQogWqdP3I
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 13, 2017
गौरतलब है कि सूर्य नमस्कार करते हुए अपना फोटो शेयर करने के कारण कैफ हाल ही में कट्टरपंथियों की आलोचना का केंद्र बने थे लेकिन इसके बावजूद वे अपने मन की बात कहने से जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं. उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्ववीट में योग की जमकर सराहना की थी. कैफ ने दुनिया को भारत की देन माने जाने वाले, योग की सराहना करते हुए इसे एकाग्रता और चुस्ती-फुर्ती बढ़ाने में सहायक बताया है. अपने ट्ववीट में कैफ ने लिखा, 'योग और व्यायाम एकाग्रता के साथ-साथ चपलता बढ़ाने में बेहद काफी मददगार साबित होते हैं. इससे चुस्ती-फुर्ती के साथ मन को स्थिर रखने में मदद मिलती है.'Top innings from @abhisheknayar1 . These 85 runs he added with the last 2 wickets are huge.Gujarat will need someone to play a special inngs
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 13, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मो. कैफ, ट्वीट, शाकिब अल हसन, प्रशंसा, बांग्लादेश, अभिषेक नायर, Mohammad Kaif, Tweet, Shakib Al Hasan, Praised, Bangladesh, Abhishek Nayar