
नई दिल्ली:
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को लगता है कि उत्तर प्रदेश के मोहम्मद कैफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर लंबे प्रारूप में अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं।
कुंबले ने कहा, मैं अब भी मानता हूं कि वह टेस्ट टीम में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है, विशेषकर राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद, क्योंकि कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ी भी संन्यास के करीब हैं।
उन्होंने कहा, कैफ केवल 31 वर्ष के हैं और मेरा मानना है कि यही समय होता है, जब बतौर बल्लेबाज आप अपने शीर्ष के करीब होते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहा है और पिछला सत्र भी अच्छा रहा था। वह शानदार क्षेत्ररक्षक भी है।
कुंबले ने कहा, मैं अब भी मानता हूं कि वह टेस्ट टीम में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है, विशेषकर राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद, क्योंकि कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ी भी संन्यास के करीब हैं।
उन्होंने कहा, कैफ केवल 31 वर्ष के हैं और मेरा मानना है कि यही समय होता है, जब बतौर बल्लेबाज आप अपने शीर्ष के करीब होते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहा है और पिछला सत्र भी अच्छा रहा था। वह शानदार क्षेत्ररक्षक भी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोहम्मद कैफ, अनिल कुंबले, Mohammad Kaif, Anil Kumble, Indian Test Cricket Team, भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम