विज्ञापन

VIDEO: पाकिस्तान के 'भविष्य' का हॉरर शो, आगे बढ़-बढ़कर लगाना चाहा शॉट, मगर गेंद की हवा तक नहीं लगी

Mohammad Haris Produces Horror Show: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया. जहां मोहम्मद हारिस को मैदान में बुरी तरह से जूझते हुए देखा गया

VIDEO: पाकिस्तान के 'भविष्य' का हॉरर शो, आगे बढ़-बढ़कर लगाना चाहा शॉट, मगर गेंद की हवा तक नहीं लगी
पहले टी20 में बुरी तरह से फ्लॉप हुए मोहम्मद हारिस

Mohammad Haris Produces Horror Show: न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद भयावह हुई है. पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (16 मार्च 2025)  क्राइस्टचर्च स्थित हेगले ओवल में खेला गया. जहां पाकिस्तान को 59 गेंद शेष रहते नौ विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मैच के दौरान पारी का आगाज करने मैदान में उतरे युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर बुरी तरह से फ्लॉप उतरे. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल छह गेंदों का सामना किया. इस बीच बिना कोई रन बनाए काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हो गए.

जैमीसन की गेंदों ओ भांप नहीं पा रहे थे हारिस

मैच के दौरान मोहम्मद हारिस ने कुल छह गेंदों का सामना किया. इस बीच उन्हें कई बार बड़े शॉट के लिए आगे बढ़कर प्रयास करते हुए देखा गया. मगर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वह गेंद को पढ़ ही नहीं पा रहे हैं. यही वजह रही कि जैमीसन के पहले ओवर में वह बुरी तरह से जूझते हुए नजर आए. परिणाम ये रहा कि दबाव को वह ज्यादा देर तक झेल नहीं पाए और आखिरी गेंद पर कट करने के प्रयास में विकेटकीपर के हाथों लपके गए. 

पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 91 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. ये बल्लेबाज खुशदिल शाह (32) के अलावा कप्तान सलमान आगा (18) और जहांदाद खान (17) थे. 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 92 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने 10.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. पारी का आगाज करते हुए टिम सीफर्ट ने 29 गेंद में 44 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा फिन एलन ने 17 गेंदों में नाबाद 29 और टिम रॉबिन्सन ने 15 गेंदों में नाबाद 18 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्तान को पहले टी20 मुकाबले में 59 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मिली शिकस्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: