विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2014

हफीज को भारत के खिलाफ मुकाबले से काफी उम्मीद

लाहौर:

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ विश्व टी20 चैम्पियनशिप के मुकाबले से उनकी टीम को वह फायदा मिलेगा जिसकी उसे जरूरत है।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले के साथ ही बांग्लादेश में विश्व टी20 चैम्पियनशिप के मुख्य ड्रॉ की शुरुआत होगी।

विश्व ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप के पांचवें टूर्नामेंट का आयोजन 16 मार्च से छह अप्रैल तक होगा, जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हफीज चाहते हैं कि उनकी टीम भारत को हराकर शानदार शुरुआत करे।

उन्होंने कहा, भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा दबाव वाला होता है। एक खिलाड़ी और एक कप्तान के रूप में मैं काफी खुश हूं कि हमारा पहला मैच भारत के खिलाफ है और इसके बाद इंशाअल्लाह हम रूकेंगे नहीं और टूर्नामेंट के दौरान सभी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद हाफिज, भारत बनाम पाकिस्तान, पाकिस्तान टीम, Mohammad Hafeez, India Vs Pakistan Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com