
Mohammad Azharuddin Prediction on Tilak Varma: भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने भारत के एक युवा क्रिकेटर को लेकर भविष्यवाणी की थी जो आज सच साबित हो गई है. इस बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट बासित अली (Basit Ali) ने खुलासा किया है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस बारे में खुलासा किया है. बासित अली ने कहा कि, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पहले ही तिलक वर्मा (Tilak Varma) को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी कि यह खिलाड़ी आगे जाकर भारत के लिए खेलेगा.

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, "जब मैंने मोहम्मद अजहरुद्दीन का इंटरव्यू किया था, तो उन्होंने तिलक वर्मा का नाम लिया था, जब वह कुछ नहीं थे, सिर्फ़ आईपीएल में खेलते थे, उन्होंने कहा था कि, ‘तिलक वर्मा हैं, उन्हें खेलते हुए देखो' और आज यह बात सच साबित हो गई है." बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "दुनिया एक नंबरी तो तिलक वर्मा तीन नंबरी, आप पूछेंगे कि मैंने क्या कहा? ऐसा इसलिए क्योंकि वह नंबर 3 पर आने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं."
बता दें कि साल 2022 में तिलक ने अपना पहला आईपीएल सीजन खेला था. तब टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस युवा खिलाड़ी से प्रभावित हुए थे उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि वह सभी प्रारूपों का खिलाड़ी बनने जा रहा है. रोहित ने तिलक को लेकर कहा था, "इतना शांत दिमाग रखना कभी आसान नहीं होता, मेरी राय में, मुझे लगता है कि वह बहुत जल्द भारत के लिए सभी प्रारूपों का खिलाड़ी बनने जा रहा है. उसके पास तकनीक और संयमता है, जो उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है. चीजें उसके लिए उज्ज्वल दिख रही हैं."
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में तिलक ने 72 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. तिलक ने 55 गेंद पर 72 रन की पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं