
Mohammad Amir, Sharjah Warriorz vs Desert Vipers, Qualifier 2: ILT20 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज (सात फरवरी 2025) शारजाह वारियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच शारजाह में खेला जा रहा है. जहां वाइपर्स के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को जिस चालाकी के साथ पवेलियन लौटाया. उसे देख हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. मैच के दौरान यह खूबसूरत वाक्या तीसरे ओवर में देखने को मिला. वाइपर्स की तरफ से गेंदबाजी कर रहे आमिर ने चार्ल्स के आक्रामक रुख को भांपते हुए आखिरी गेंद ऑफ साइड में धीमी गति से डाल दी. जिसे समझने में चार्ल्स पूरी तरह से नाकामयाब रहे. नतीजा ये रहा कि बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में चार्ल्स विकेट के पीछे लपके गए. जिसके बाद आमिर ने बीच मैदान में चिल्लाते हुए एक अनोखे अंदाज में जश्न मनाया.
आउट होने से पूर्व जॉनसन चार्ल्स ने अपनी टीम शारजाह वारियर्स के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 10 गेंदों का सामना किया. इस बीच 160.00 की स्ट्राइक रेट से वह 16 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और दो खूबसूरत छक्के निकले.
AMIR ROARS & HOWWWWW!!! 🦁🔥
— Zee Cricket (@ilt20onzee) February 7, 2025
The pacer & his comrade behind the wickets, Azam Khan combine to send Charles 🔙 - watch #DVvSW, LIVE NOW on @andpicturesin & @zee5!#T20HeroesKaJalwa #DPWorldILT20 #ILT20onZee pic.twitter.com/vRm05Z9J6X
वहीं बात करें मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने डेजर्ट वाइपर्स के लिए आज कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 9.66 की इकोनॉमी से 29 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार जॉनसन चार्ल्स बने.
162/7 रन बनाने में कामयाब हुई है शारजाह वारियर्स
शारजाह में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह वारियर्स की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जेसन रॉय सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया. इस बीच 130.35 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाने में कामयाब रहे. विपक्षी टीम को यह मुकाबला जितने के लिए 163 रनों का लक्ष्य मिला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं