विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2013

मोहाली टेस्ट : बारिश की भेंट चढ़ा पहले दिन का खेल

मोहाली टेस्ट :  बारिश की भेंट चढ़ा पहले दिन का खेल
मोहाली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से करीब एक बजे मैच रेफरी ने पूरे दिन का खेल रद्द करने का निर्णय लिया।

इससे पहले, बुधवार देर रात से ही चंडीगढ़ और उससे सटे पंजाब से हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही थी। बारिश के कारण दोनों टीमों के कप्तान टॉस करने के लिए मैदान पर नहीं आ पाए। सुबह 10 बजे के करीब कुछ समय के लिए हालांकि मोहाली में बारिश थमी और जिसके बाद मैदानकर्मी स्टेडियम से पानी निकालने और मैदान को खेल के लायक बनाने में जुट गए।

ऐसा अनुमान लागया जा रहा था कि पहले सत्र का खेल 12 बजे के करीब शुरू हो सकता है, लेकिन एक बार फिर से बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बारिश की इस आंखमिचौली के बीच भोजनकाल की घोषणा कर दी गई।

मैच के दूसरे अम्पायर रिचर्ड कैटेलबॉरो ने बताया कि 12 बजे तक मैदान का मुआयना किया जाएगा, ताकि उसके बाद के सत्र का खेल बिना किसी रुकावट के जारी रहे। रिचर्ड के इस खुलासे के बाद बारिश फिर आ धमकी। इसके बाद खेल पर संशय के बादल मंडराने लगे। इस मैच के लिए भी टॉस तक नहीं हो पाया है। बारिश और खेल में देरी के कारण दोनों टीमों ने होटल में ही रहना पसंद किया।

जाया हुए समय की भरपाई के लिए मैच के बाकी दिनों का खेल सुबह 9 बजे शुरू होगा और अगर संभव हुआ तो अंतिम सत्र में भी आधे घंटे अधिक समय तक खेल जा रहेगा।

बुधवार को मौसम बिल्कुल साफ था और दोनों टीमों ने देर शाम तक अभ्यास किया। मौसम विभाग ने कहा था कि गुरुवार को बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

चार मैचों की टेस्ट शृंखला में अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम मोहाली में शृंखला अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की थी और फिर हैदराबाद में उसने कंगारुओं को प्रभावशाली तरीके से एक पारी और 135 रनों से हराया था। इस तरह भारत को इस शृंखला में 2-0 की बढ़त प्राप्त है।

पीसीए के सुंदर मैदान पर भारत ने अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से चार में उसकी जीत हुई है, जबकि एक मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत इस मैदान पर अपना तीसरा मैच खेलेगा। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में भारत जीता है। यहां दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला 2010 में खेला गया था, जिसे भारत ने एक विकेट से जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहाली टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महेन्द्र सिंह धोनी, Mohali Test, India Vs Australia, MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com