विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2019

कोच रमेश पोवार और डायना एडुल्‍जी से विवाद पर मिताली राज बोलीं, 'मैं अब आगे बढ़ चुकी हूं'

दिग्‍गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा है कि वे पूर्व कोच रमेश पोवार (Ramesh Powar) और सीओए सदस्य डायना एडुल्जी (Diana Edulji) के साथ विवाद को पीछे छोड़ चुकी हैं.

कोच रमेश पोवार और डायना एडुल्‍जी से विवाद पर मिताली राज बोलीं, 'मैं अब आगे बढ़ चुकी हूं'
महिला टी20 वर्ल्‍डकप के बाद कोच रमेश पोवार और मिताली राज का विवाद सुर्खियों में रहा था (फाइल फोटो)
नेपियर:

भारत की दिग्‍गज महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा है कि वे पूर्व कोच रमेश पोवार (Ramesh Powar)  और कमेटी ऑफ एडमिनिस्‍ट्रेटर्स (सीओए) सदस्य डायना एडुल्जी (Diana Edulji) के साथ विवाद को पीछे छोड़ चुकी हैं. भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें जीवन की प्रतिकूल परिस्थितियों से निकालने में मदद की है. गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम उस समय विवादों के घेरे में आ गई थी जब वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 वर्ल्‍डकप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद मिताली ने तत्‍कालीन कोच रमेश पोवार पर पक्षपात का और एडुल्जी पर उसका कैरियर बर्बाद करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

FLASHBACK 2018: इन दस बड़े विवादों ने साल 2018 में कराई क्रिकेट की किरकिरी

इंग्‍लैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच की प्‍लेइंग इलेवन में मिताली राज (Mithali Raj) को स्‍थान नहीं दिया गया था और इस मैच में हारकर भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद रमेश पोवार और मिताली का विवाद सामने आने से भारतीय महिला क्रिकेट की किरकिरी हुई थी. जहां मिताली ने कोच पोवार पर इरादतन उनकी (मिताली की) की अनदेखी करने का आरोप लगाया था, वहीं कोच पोवार ने बीसीसीआई को सौंपी अपनी रिपोर्ट में वरिष्‍ठ महिला क्रिकेटर  मिताली राज के रवैये, टीम भावना से लेकर उनकी काबिलियत तक पर सवाल खड़े किए थे. बहरहाल, मिताली अब इस विवाद को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहती हैं.  न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्‍होंने कहा,‘जो बीत गया, सो बीत गया. मैं आगे बढ़ चुकी हूं. क्रिकेट ने मुझे यह सिखाया है कि आप शतक बनाएं या जीरो पर आउट हों, आगे बढ़ने के लिये तैयार रहना चाहिए.'

कुछ ऐसे सौरव गांगुली ने की मिताली राज के साथ अपनी तुलना

उन्होंने कहा ,‘पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते सभी को पता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिये क्या जरूरी है. हम यहां देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और एक इकाई के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.' भारतीय टीम गुरुवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी. महिला टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. मिताली (Mithali Raj) ने कहा कि फोकस फिर क्रिकेट पर लाना जरूरी है और न्यूजीलैंड दौरा इसमें मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा ,‘हमारी टीम पिछले चार पांच साल से साथ खेल रहे हैं लिहाजा अनुभव की कमी नहीं है. हमें हालात के अनुरूप जल्दी अपने आपको ढालना होगा.(इनपुट: एजेंसी)

वीडियो: मिताली राज ने बताया किस तरह आईं क्रिकेट की दुनिया में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com