
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अंतिम-11 खिलाड़ियों के चयन के मुद्दे पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और मिताली राज सोमवार को यहां टीम प्रबंधक त्रुप्ति भट्टाचार्य के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी से मिलीं. सूत्रों के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की और सेमीफाइनल मुकाबले में अंतिम-11 खिलाड़ियों के चयन को लेकर हुए मामले में अपने विचार साझा किए. भारत को विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी.
The games people play! Perhaps the only silver lining of such public mud-slinging is that Women's Cricket in India is finally "news". Bad news for the moment, but hopefully things will turn for the better. Patch up, girls.#HarmanpreetKaur #MithaliRaj pic.twitter.com/HXmdgEnm7G
— Swati Sengupta (@100percentSwati) November 23, 2018
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: इसलिए हार्दिक पंड्या ने बड़े भाई क्रुणाल का उड़ाया जमकर मजाक
फॉर्म में चल रही अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम-11 में शामिल नहीं किया गया था. मैच के बाद हरमनप्रीत ने यह भी कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है. लेकिन भारतीय टीम की इंग्लैंड के हाथों हार के बाद मिताली राज को इलेवन से बाहर बैठाने के मामले ने बहुत ही ज्यादा तूल पकड़ लिया था. और हरमनप्रीत कौर और टीम मैनेजमेंट पूर्व क्रिकेटरों सहित मीडिया के निशाने पर आ गए थे.
सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ी बीसीसीआई के महाप्रबंधक (परिचालन) सबा करीम से मिले और ऐसा माना जा रहा है कि जौहरी एवं करीम इस मामले की रिपोर्ट प्रशासकों की समिति (सीओए) को सौपेंगे. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि इन दोनों खिलाड़ियों ने जौहरी और करीम के सामने अपना क्या पक्ष रखा.
VIDEO: सुनिए कि धोनी के टी-20 टीम से बाहर होने पर क्या कहा क्रिकेट पंडितों ने
इस बीच,रमेश पोवार के भी जौहरी और करीम से बात करने की उम्मीद है. पोवार टीम के अंतरिम कोच हैं और उनका अनुबंध 30 नवंबर को समाप्त होगा. चयन के मामले के बाद उनके अपने पद पर बने रहने की उम्मीद कम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं