विज्ञापन

IND vs NZ: 'मुझे दुख है कि...' न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने इस खिलाड़ी को बताया फाइनल में हार का सबसे बड़ा कारण

Mitchell Santner on Lose final vs NZ Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार के पीछे कप्तान मिचेल सेंटनर ने बताई ये वजह.

IND vs NZ: 'मुझे दुख है कि...' न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने इस खिलाड़ी को बताया फाइनल में हार का सबसे बड़ा कारण
Mitchell Santner on Lose Final vs IND Champions Trophy 2025

Mitchell Santner on Lose final vs NZ Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने स्वीकार किया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की असाधारण पारी ने चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया और चार विकेट की हार को उन्होंने ‘कड़वा-मीठा अंत' करार दिया. रोहित ने 83 गेंद में 76 रन की शानदार पारी खेली जिससे भारत ने रविवार को यहां 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए करीबी जीत दर्ज की. सेंटनर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने जिस तरह से खेला उससे मैच हमारी पहुंच से दूर हो गया. भारत ने दुबई की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा और अच्छा क्रिकेट खेला. मुझे लगता है कि यह कड़वा-मीठा अंत रहा.''

सेंटनर ने कहा कि खिताबी मुकाबले में हार के बावजूद उन्हें अपनी टीम पर ‘गर्व' है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फाइनल में हमारा सामना एक अच्छी टीम से हुआ. हमने इस पूरे मैच में कई बार चुनौती दी, जो सुखद था और मुझे लगता है कि शायद कुछ ऐसे छोटे-मोटे पल भी रहे, जब हमने इसे अपने से दूर जाने दिया.'' सेंटनर ने कहा, ‘‘लेकिन हां, इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से हमने इस टीम के साथ खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है.''

सेंटनर ने कहा कि उनकी टीम दुबई की पिच और परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार थी जो लाहौर से काफी अलग थी जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराया था. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम भारत के खिलाफ लगातार खेल रहे हैं जो हमेशा एक चुनौती होती है. हमें पता था कि परिस्थितियां सेमीफाइनल से थोड़ी अलग होंगी लेकिन हम इसके लिए तैयार थे.'' सेंटनर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने फिर भी अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को अंत तक टक्कर दी. लेकिन हर मैच में कुछ ऐसे पल होते हैं जहां आप संभावित रूप से सुधार कर सकते हैं.''

न्यूजीलैंड के कप्तान ने माना कि मैट हेनरी की कमी उन्हें खली जो कंधे की चोट के कारण खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए थे. तेज गेंदबाज हेनरी 10 विकेट लेकर इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सेंटनर ने कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन गेंदबाज है. हमने देखा है कि वह उन विकेटों पर भी मूवमेंट हासिल करने में सक्षम है जो ऐसी नहीं लगती कि उनसे मदद मिलेगी. इसलिए मुझे लगता है कि आज हमें इसकी कमी खली.''

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मैटी हेनरी के लिए दुख है वह टीम के लिए खेलने वाला बेहतरीन खिलाड़ी है और वह काफी परेशान दिख रहा था. हमने बस यही कहा, चलो उसके लिए यह करते हैं. उसने इस मैच के लिए तैयार होने के लिए हर संभव कोशिश की और दुर्भाग्य से वह हमारे लिए तैयार नहीं था.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: