विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2023

इंग्लैंड में मिचेल मार्श का तहलका, 67 महीने बाद शतक लगाकर एक साथ तोड़ा रिकी पोंटिंग और ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड

Mitchell Marsh record: मिचेल मार्श ने टेस्ट में अपना तीसरा शतक लगाया है. बता दें कि 67 महीने बाद मार्श ने टेस्ट में शतक ठोका है. इससे पहले उन्होंने आखिरी बार टेस्ट में शतक 2018 में लगाया था.

इंग्लैंड में मिचेल मार्श का तहलका, 67 महीने बाद शतक लगाकर एक साथ तोड़ा रिकी पोंटिंग और ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड
मिचेल मार्श ने 67 महीने बाद लगाय शतक

Mitchell Marsh record: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया. बता दें कि मार्श ने 102 गेंद पर शतक पूरा किया और खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. मार्श इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विक्टर ट्रम्पर (Victor trumper) हैं जिन्होंने साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्‍ड ट्रेफेड टेस्ट मैच में 95 गेंद पर शतक लगाने में सफलता हासिल की थी. वहीं,  मिचेल मार्श  ने 67 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया है. मार्श ने इससे पहले टेस्ट में शतक साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था. 

इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

विक्टर ट्रम्पर- 95 गेंद पर शतक (1902)
मिचेल मार्श- 102 गेंद पर शतक (2003)
 क्लेम " हिल - 105 गेंद पर शतक (1902)
ट्रेविस हेड- 106 गेंद पर शतक (2023)
रिकी पोंटिंग- 113 गेंद पर शतक (2001)

मैच की बात करें तो मार्श ने 118 गेंद पर 118 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और 4 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए हैं. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट 68 रन पर गिर गए हैं. इंग्लैंड अभी ऑस्ट्रेलिया से 195 रन पीछे हैं. 

इंग्लैंड गेंदबाजों का कमाल
एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, खासकर मार्क वुड ने जिस गति के साथ गेंदें की, उसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. मार्क वुड ने 5 विकेट लिए तो वहीं क्रिस वॉक्स के खाते में 3 विकेट आए. स्टुअर्ट ब्रॉर्ड 2 विकेट लेने में सफल रहे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: पोज मारते रह गए उस्मान ख्वाजा, मार्क वुड की गेंद ने काटा बवाल, ऐसे उखाड़ फेंका लेग स्टंप
* टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, लेकिन रिंकू सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया गदर, ऐसी पारी खेल सेलेक्टर्स को दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com