विज्ञापन

GT vs LSG: मिचेल मार्श ने मचाया तहलका, 17 साल के IPL इतिहास में ये कारनाम करने वाले लखनऊ के दूसरे बल्लेबाज बने

Mitchell Marsh Century GT vs LSG IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मिचेल मार्श ने 56 गेंदों में ठोका शतक

GT vs LSG: मिचेल मार्श ने मचाया तहलका, 17 साल के IPL इतिहास में ये कारनाम करने वाले लखनऊ के दूसरे बल्लेबाज बने
Mitchell Marsh Century IPL 2025 GT vs LSG

Mitchell Marsh Century GT vs LSG IPL 2025: मिचेल मार्श के पहले आईपीएल शतक और निकोलस पूरन के इस सीजन पांचवे अर्धशतक की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया. मार्श ने 64 गेंदों पर 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए, जबकि पूरन ने 27 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. मार्श ने 12वें ओवर में जीटी के स्पिनर राशिद खान के ओवर में मौके को भुनाया और दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 25 रन बटोरा. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर मार्श 56 गेंदों पर 100 रन के आंकड़े तक पहुंच गए.

मिचेल मार्श ने  56 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया है. गुजरात के खिलाफ शतक लगाकर मार्श ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. इस शतक के साथ मिशेल मार्श इस आईपीएल (IPL 2025) में शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इसी के साथ मार्श के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है, अब वो एक सीजन में केएल राहुल के बाद LSG के लिए सबसे ज्यादा (6 बार) 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

इससे पहले गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भले ही प्लेऑफ की दौड़ समाप्त हो गई हो, लेकिन यह मुकाबला गुजरात के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो टेबल में शीर्ष पर है. बचे सात मुकाबलों से यह तय होगा कि RCB, PBKS, MI और GT शीर्ष चार स्थानों पर कैसे पहुंचेंगे. लखनऊ के खिलाफ जीत उन्हें शीर्ष दो स्थानों के करीब ले जाएगी, जो उनके लिए एक बड़ा फायदा होगा, क्योंकि उन्हें प्लेऑफ में दो मौके मिलेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com