विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

ऐशेज़ 2015 : 300 टेस्ट विकेट से एक विकेट दूर जॉनसन

ऐशेज़ 2015 : 300 टेस्ट विकेट से एक विकेट दूर जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन के पास एशेज़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट, एजबेस्टन में एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौक़ा है। जॉनसन के खाते में 299 टेस्ट विकेट है अगर वो एजबेस्टन में एक विकेट और लेते हैं तो 300 विकेट क्लब में उनका नाम शामिल हो जाएगा।

इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के पांचवें गेंदबाज़ होंगे जिनके नाम टेस्ट में 300 या उससे ज़्यादा विकेट होंगे। शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, डेनिस लिली और ब्रेट ली टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्न ने 145 टेस्ट में सबसे ज़्यादा 708 विकेट लिए है, 124 टेस्ट में ग्लेन मैक्ग्रा ने 563 विकेट, डेनिस लिली के 70 टेस्ट में 355 विकेट हैं तो 76 टेस्ट में ब्रेट ली ने 310 विकेट झटके हैं।

जॉनसन ने कंगारू टीम के लिए अब तक 68 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उनके करयिर में कई उतार-चढ़ाव आए। ख़ासकर इंग्लैंड में 201-11 के ऐशेज़ सीरीज़ में उनका जमकर मज़ाक उड़ाया गया लेकिन जॉनसन ने हार नहीं मानी और 2013-14 ऐशेज़ में ज़ोरदार वापसी की। इस सीरीज़ में उन्होंने 37 विकेट लिए जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ 5-0 से जीता।

ऐशेज़ 2015 के पहले टेस्ट में जॉनसन को कोई सिर्फ़ दो विकेट मिले लेकिन लॉर्ड्स में उन्होंने वापसी करते हुए 6 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने जॉनसन के बारे में कहा, 'जॉनसन काफ़ी मेहनत करते हैं जिसकी वजह से वो लंबे समय से खेल रहे हैं और लगातार अपनी गेंदों की तेज़ी बरक़रार रखते हुए अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
ऐशेज़ 2015 : 300 टेस्ट विकेट से एक विकेट दूर जॉनसन
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com