विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2013

मिताली का बल्लेबाजी में शीर्ष स्थान बरकरार

दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी रैंकिंग में वन-डे में नंबर एक बल्लेबाज बनी हुई हैं जबकि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दुनिया की चोटी की टीम बन गई है। महिला विश्वकप प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट सूजी बेट्स पांच स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

न्यूजीलैंड की कप्तान बेट्स ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 407 रन बनाए थे। मिताली उनसे 39 रेटिंग अंक आगे है। टीम रैंकिंग में फाइनल में हारने वाली वेस्टइंडीज की टीम दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है जबकि भारत सातवें स्थान पर है।

विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की छह खिलाड़ी बल्लेबाजी तालिका में शीर्ष 20 में शामिल हैं। इनमें मेग लैनिंग पांचवें, जेसिका कैमरून आठवें और राचेल हेन्स 15वें स्थान पर हैं। महिला गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट पहले स्थान पर बनी हुई हैं।
वेस्टइंडीज स्टेफनी टेलर तीन पायदान ऊपर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। टूर्नामेंट में सर्वाधिक 15 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट 38 पायदान ऊपर 38वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडरों की सूची में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर शीर्ष पर बनी हुई है।

भारत की झूलन गोस्वामी तीन पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। विश्व कप जीतने के बाद संन्यास लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर लिसा स्टालेकर गेंदबाजी और ऑलराउंडर दोनों की तालिका में दूसरे तथा बल्लेबाजों की सूची में 14वें स्थान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला क्रिकेट रैंकिंग, मिताली राज, Women Cricket Ranking, Mitali Raj
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com