विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2014

कप्तानी छिनने के डर से चिंतित नहीं हैं मिसबाह उल हक

कराची:

पाकिस्तानी टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक राष्ट्रीय कप्तान के रूप में अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह मामला क्रिकेट बोर्ड पर ही छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने लाहौर में पत्रकारों से कहा, कप्तानी ऐसा मसला है, जो बोर्ड के हाथ में है। यह बोर्ड का ही फैसला होगा। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा पाकिस्तान की कप्तानी की चुनौती का लुत्फ उठाया है। इससे मेरे प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा। अगले साल होने वाले विश्व कप के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में कप्तानी को लेकर बहस छिड़ी हुई है। बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी ने साफ तौर पर कहा है कि मिसबाह ही कप्तान होंगे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास को देखते हुए यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कौन विश्व कप में टीम की बागडोर संभालेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट, मिसबाह उल हक, Pakistan, Pakistan Cricket, Misbah-ul-Haq