विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2013

मिसबाह ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर निशाना साधा

पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह-उल-हक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा क्रिकेट शृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम के चयन की आलोचना करने के लिए कुछ पूर्व खिलाड़ियों पर निशाना साधा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची: पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह-उल-हक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मौजूदा क्रिकेट शृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम के चयन की आलोचना करने के लिए कुछ पूर्व खिलाड़ियों पर निशाना साधा है।

मिसबाह ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान की जीत के बाद कई पूर्व महान खिलाड़ियों की आलोचना की जब उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ ‘गंदे’ लोग हैं जिन्हें टीम में और अधिक युवा खिलाड़ियों के बारे में बोलने से पहले सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा, पहले टेस्ट में भी सीनियर खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया अन्यथा हम मुश्किल में होते। मिसबाह ने सोमवार को एक पाकिस्तानी चैनल से कहा कि वह किसी का नाम नहीं लेना चाहते लेकिन कुछ विशेषज्ञों को किसी की भी आलोचना करने से पहले दो बार सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा, जो लोग कहते हैं कि सीनियर्स की जगह जूनियर्स को दे दी जानी चाहिए उन्हें सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर गौर करना चाहिए। मिसबाह ने कहा कि विशेषज्ञों को पाकिस्तानी युवाओं की तुलना भारतीय युवाओं से नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तुलना में भारत काफी अधिक क्रिकेट खेल रहा है और यही कारण है कि युवाओं का विकास हो रहा है और वे तेजी से अच्छे खिलाड़ी के रूप में प्रगति कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिसबाह उल हक, पाकिस्तानी कप्तान, पाकिस्तानी टीम, Misbah-ul-Haq, Pakistan Cricketers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com