विज्ञापन

Milan Rathnayake: जो कोई नहीं कर पाया, वो श्रीलंकाई बैटर ने 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा

Milan Rathnayake Created History: मिलन रथनायके इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं.

Milan Rathnayake: जो कोई नहीं कर पाया, वो श्रीलंकाई बैटर ने 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा
Milan Rathnayake

Milan Rathnayake Created History: श्रीलंकाई क्रिकेटर मिलन प्रियनाथ रथनायके ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं. उनसे पहले यह खास कीर्तिमान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बलविंदर संधू के नाम दर्ज था. उन्होंने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद (सिंध) में नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए थे. 

हालांकि, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच जारी टेस्ट सीरीज में संधू का यह विश्व कीर्तिमान अब टूट चुका है. 28 वर्षीय श्रीलंकाई क्रिकेटर मिलन प्रियनाथ रथनायके पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 9वें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. इस बीच उन्होंने 135 गेंदों का सामना करते हुए 53.33 की स्ट्राइक रेट से 72 रन की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली. यहां उनके बल्ले से 6 चौके और 2 बेहतरीन छक्के भी देखने को मिले. 

डेब्यू टेस्ट में 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बैटर:

72 रन - मिलन प्रियनाथ रथनायके - श्रीलंका - बनाम इंग्लैंड - मैनचेस्टर - 2024 

71 रन - बलविंदर संधू - भारत - बनाम पाकिस्तान - हैदराबाद (सिंध) - 1983 

65 रन - डैरेन गॉफ - इंग्लैंड - बनाम न्यूजीलैंड - मैनचेस्टर - 1994 

59 रन - मोंडे जोंडेकी - दक्षिण अफ्रीका - बनाम इंग्लैंड - लीड्स 2003 

नाबाद 56 रन - विल्फ्रेड फर्ग्यूसन - वेस्टइंडीज - बनाम इंग्लैंड - ब्रिजटाउन - 1948 

236 रन पर सिमटी श्रीलंका 

बात करें मैनचेस्टर टेस्ट के बारे में तो यहां श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 236 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन धनंजय डी सिल्वा सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 84 गेंद में 8 चौके की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. डी सिल्वा के बाद टीम के लिए दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रथनायके रहे. 

वहीं श्रीलंकाई टीम के पहली पारी में 236 रन पर ढेर हो जाने के बाद मेजबान टीम इंग्लैंड ने पहले दिन के स्टंप तक बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. टीम के लिए बेन डकेट 12 गेंद में 13 और डैनियल लॉरेंस 12 गेंद में 9 रन बनाकर नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान को मिला चैंपियन बनाने वाला भारतीय 'गुरु', टीम इंडिया में रहा 7 साल का सफर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने विश्व क्रिकेट के इस खिलाड़ी को चुना मुश्किल हालात का सबसे बड़ा बल्लेबाज़
Milan Rathnayake: जो कोई नहीं कर पाया, वो श्रीलंकाई बैटर ने 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रचा
Ishan Kishan Ruled Out of Duleep Trophy 2024 injury sanju samson
Next Article
अब टीम से बाहर क्यों हो गए ईशान किशन? साथ नहीं छोड़ रहा दुर्भाग्य, स्टार की टीम में हुई एंट्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com