विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2014

माइक्रोमैक्स बना बीसीसीआई का शीर्षक प्रायोजक

माइक्रोमैक्स बना बीसीसीआई का शीर्षक प्रायोजक
मुंबई:

हाल ही में देश की शीर्ष मोबाइल फोन विक्रेता बनी माइक्रोमैक्स ने 2014-15 सत्र के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का शीर्षक प्रायोजन अधिकार हासिल कर लिया।

बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को जारी वक्तव्य के अनुसार, बीसीसीआई की विपणन समिति ने मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय 'क्रिकेट सेंटर' में गुरुवार को बैठक कर शीर्षक प्रायोजन अधिकार के लिए मिली निविदाओं का अध्ययन किया।

शीर्षक प्रायोजन अधिकार हासिल करने वाली माइक्रोमैक्स ने 18,01,80,000 रुपये की नीविदा डाली थी।

बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने कहा, "बीसीसीआई 2014-15 सत्र के शीर्षक प्रायोजक के रूप में माइक्रोमैक्स इनफॉर्मेटिक्स लिमिटेड का स्वागत करता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीचा आगामी सीरीज में बेहद रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी। इसके अलावा घरेलू स्तर पर भी कई रोमांचक टूर्नामेंट होने वाले हैं। मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह समझौता काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।"

गौरतलब है कि इस एक वर्ष की अवधि में माइक्रोमैक्स बीसीसीआई द्वारा संचालित एवं आयोजित अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू प्रतियोगिताओं का शीर्षक प्रायोजक होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई शीर्षक का प्रायोजक, माइक्रोमैक्स बना स्पॉन्सर, Title Of BCCI, Micromax Becomes Sponsor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com