लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड(England-New Zealand Test) के बीच गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले, पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट के जरिए हमला बोलते हुए कहा कि पर्याप्त टिकट नहीं बिके और इसके पीछे मंहगी कीमत होना बताया है. "लॉर्ड्स का पूरा ना भरा होना क्रिकेट खेल के लिए शर्मनाक है .. अगर वे चाहें तो किसी को दोष दें, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि अगर टिकट £ 100 - £ 160 नहीं होता तो यह स्टेडियम फुल पैक हो जाता !!! टिकट्स आखिर इतने महंगे क्यों हैं.
यह भी पढ़ें- चेतेश्वर ने मोहम्मद रिजवान को दी जन्मदिन की बधाई, तो गदगद हुए पाकिस्तानी प्रशसंक, बोले वाह पुजारा वाह
वॉन ने हालांकि इसका उपाय भी साथ में बता दिया मतलब उन्होंने स्टेडियम फुल भरने में मदद करने का सुझाव भी दिया. उन्होंने कहा शेष बचे टिकेट्स को 40 पाउंड में बच्चों को उनके परिवार के साथ दे दिए जाने चाहिए. इस समय स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं और ऐसे में आस पास के बहुत से बच्चे मैदान पर पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें- हल्दी सेरेमनी के दौरान भी नहीं रुका दीपक चाहर और मंगेतर का डांस, आप video से "सिटिंग डांस" देखिए
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला इंग्लैंड की टेस्ट टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी क्योंकि यह पूर्णकालिक कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स और नए मुख्य कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम के लिए पहला प्रोजेक्ट है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं