माइकल वॉन ने भारत को नहीं बल्कि इस टीम को बताया वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार

Michael Vaughan On Indian Cricket Team: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक बार फिर भारतीय टीम को लेकर कुछ बातें की हैं जो सुर्खियां बटोर रही है.

माइकल वॉन ने भारत को नहीं बल्कि इस टीम को बताया वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार

Michael Vaughan ने इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार

Michael Vaughan On Indian Cricket Team: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक बार फिर भारतीय टीम को लेकर कुछ बातें की हैं जो सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, वॉन ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर कुछ कमेंट किए हैं. खलीज टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने कहा है कि यदि भारत को इस बार अपने घर पर हो रहे वर्ल्ड कप को जीतना है को उसे आक्रमकता दिखानी होगी. वॉन ने कहा है कि भारतीय टीम यकीनन वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार है लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आक्रमकता दिखानी होगी, तभी वो इस बार का वर्ल्ड कप जीत सकते हैं. 

वॉन ने कहा है कि, 'यकीनन आप करेंगे कि भारत फेवरेट है, ऐसा होना भी चाहए, क्योंकि इस बार विश्व कप भारत में हो रहा है.  लेकिन उन्हें बल्ले से और अधिक आक्रामक होना पड़ेगा, गेंदबाजी में भारतीय टीम आक्रमकता दिखा रही है लेकिन बल्लेबाजी में ऐसा नहीं हो रहा है. यह एक बड़ा सवाल है. हाल ही में वे अपने दृष्टिकोण में कुछ अधिक आक्रामक रहे हैं। उन्हें क्रिकेट की उस शैली को जारी रखने की जरूरत है.'

इसके साथ-साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, 'भारत,  के पास शानदार  टैलेंट पूल है, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन कई सालों से टीम इंडिया व्हाइट-बॉल क्रिकेट में चैंपियन नहीं बन पा रही है.  मुझे लगता है कि इस विश्व कप में बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या वे घर में अपने लोगों के सामने दबाव में सही शैली में खेल पाते हैं या नहीं.'


माइकल वॉन इंग्लैंड को बताया वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने भारत (India) को नहीं बल्कि इंग्लैंड (England World Cup 2023) को अपनी पसंद बताई है जो विश्व कप जीत सकता है. वॉन ने कहा कि, इंग्लैंड जीत की दावेदार है. वॉन ने कहा, 'इंग्लैंड के पास अच्छे स्पिन विकल्प हैं, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं जो स्पिन भी अच्छी तरह से खेलते हैं. उनके पास तेज गेंदबाज हैं जो विरोधी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं. जोफ्रा आर्चर (चोट से) का वापस आना बहुत बड़ी बात है, और मार्क वुड 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि इंग्लैंड के पास अनुभव है, लेकिन भारत उनके लिए खतरा होगा.'

--- ये भी पढ़ें ---

* PSL vs IPL: PCB चेयरमैन ने चौकाया, PSL से IPL की तुलना कर कही ये बात
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com