विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2012

सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी ने शनिवार को घोषणा की कि वह श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के 393वें टेस्ट कप्तान रहे हसी सिडनी में अपना आखिरी व 79वां टेस्ट मैच खेलेंगे। हालांकि हसी ने कहा कि 2012-13 के दौरान घरेलू शृंखला में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया वॉरियर्स और पर्थ स्क्रोचर्स टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। 2012-13 में अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद वह आगे का फैसला करेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष वाली एडवर्ड्स ने कहा, "हसी का करियर शानदार रहा है। वह एक महान खिलाड़ी होने के साथ-साथ टीम प्लेयर और शानदार इंसान भी हैं।"

उन्होंने कहा, "30 की उम्र में टेस्ट करियर की शुरुआत करना और फिर जो उन्होंने हासिल किया, उस मुकाम तक पहुंचना बड़ी उपलब्धि है।"

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, "अपने सफल टेस्ट करियर के दौरान हसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कई महत्वपूर्ण जीत में अहम योगदान दिया।"

उन्होंने कहा, "वह बहुत ही भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं और साथ ही एक अच्छे नेतृत्वकर्ता भी हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट, माइकल हस्सी, क्रिकेट से संन्यास, Australia Cricket, Michael Hussey, Retirement From Cricket