विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

पहले एशेज टेस्ट में एंडरसन पर छींटाकशी के लिए क्लार्क पर जुर्माना

दुबई:

पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर छींटाकशी करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

क्लार्क को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभद्र, आक्रामक या अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल या भावभंगिमा के संदर्भ में है।

यह घटना उस समय हुई जब क्लार्क ने एंडरसन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। अंपायर कुमार धर्मसेना और तीसरे अंपायर मराइस इरास्मस ने इसकी शिकायत की।

क्लार्क ने आज अपना अपराध स्वीकार किया और आईसीसी मैच रैफरी जैफ क्रोव द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया लिहाजा कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेम्स एंडरसन, माइकल क्लार्क, भारत बनाम वेस्टइंडीज, James Anderson, India Vs West Indies, Michael Clarke