विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

MI vs SRH: पूर्व पेसर इरफान ने उठाया मुंबई के पेस अटैक पर सवाल, बोले कि बुमराह के लिए तो...

MI vs SRH: मुंबई की टीम इस बार के संस्करण में बहुत ही मुश्किल स्टेज पर खड़ी दिख रही है. और इन हालात से बाहर आना उसके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.

MI vs SRH: पूर्व पेसर इरफान ने उठाया मुंबई के पेस अटैक पर सवाल, बोले कि बुमराह के लिए तो...
RCB vs MI: मुंबई के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह अलग ही वजह से जूझ रहे हैं
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में मुंबई और चेन्नई लगभग एक ही नाव में सवार हैं. और दोनों ही यहां डूबती दिख रही हैं. जब हाल इतना बुरा हो चला है, तो अब टीमों की पोल भी खुलने लगी है, जिसके बारे में अब बयान आने शुरू हो गए हैं. पूर्व पेसर इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस के बॉलिंग अटैक पर निशान साधते हुए कहा कि इस टीम का पेस अटैक इस साल सर्वश्रेष्ठ नहीं है. इरफान का मानना है कि मुंबई के स्टार सीमर जसप्रीत बुमराह एक छोर पर अकले पड़ते दिख रहे हैं और दूसरे छोर पर उन्हें किसी पेसर से सहारा नहीं मिलता दिख रहा. मुंबई को अक्सर धीमी शुरुआत करने वाली टीम कहा जाता रहा है, लेकिन अब बात इन शब्दों से आगे निकलती दिख रही है. यहां साफ है कि इस साल 2022 की मेगा ऑक्शन में जहां इस टीम के हाथ से कई स्टार खिलाड़ी निकल गए, तो वहीं इस टीम का संतुलन एकदम से गड़बड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: फिर चला सूर्यकुमार यादव का बल्ला, MI के लिए बने संकटमोचक, देखें Video

हालांकि, पठान का मानना है कि यह टीम अभी भी वापसी कर सकती है और रोहित एंड कंपनी पहले भी ऐसा कर चुकी है. पठान बोले कि मुंबई टीम जानती है कि इन हालात से कैसे निपटा और बाहर निकला जाता है. उन्होंने कहा कि मुंबई ने ऐसा साल 2014 और 2015 में भी किया था. साल 2015 में वे ऐसे ही हालात में थे, लेकिन उसने वापसी करते हुए खिताब जीता, लेकिन तब की और अबकी मुंबई टीम में बहुत ज्यादा अंतर है.  पूर्व पेसर ने कहा कि मुंबई की बल्लेबाजी उसकी गेंदबाजी के मुकाबले बेहतर दिखायी पड़ती है. बल्लेबाजी में उसके पास युवा इशान किशन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव हैं.  

यह भी पढ़ें: लगातार झेलनी पड़ी चौथी हार, तो चेन्नई सुपर किंग्स को फैंस ने जमकर सुनायी खरी खोटी

इरफान ने कहा कि बैटिंग से उलट उसके पास ऐसा गेंदबाज नहीं है, जो बुमराह को सहयोग कर सके. यह कप्तान के लिए एक बड़ा सिरदर्द है. उसके युवा बल्लेबाज बेहतर कर रहे हैं. सूर्य भी वापसी पर शानदार खेल रहे हैं, लेकिन उसका बॉलिंग डिपार्टमेंट कमजोर दिख रहा है. खासतौर पर तेज गेंदबाजी. पारंपरिक रूप से महाराष्ट्र की पिचें तेज गेंदबाजों की मदद करती रही हैं. अगर यहां तेज गेंदबाज बेहतर करेंगे, तो मुंबई के स्पिनर मुरुगन अश्विन भी अच्छा करेंगे. 
 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com