
Jasprit Bumrah highest wicket-taker for Mumbai Indians in IPL: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम को नमन धीर के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई, वैसे ही यह तेज गेंदबाज आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस का सबसे सफल गेंदबाज बन गया. जसप्रीत बुमराह अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मलिंगा के रिकॉर्ड की बरबारी की थी और उन्हें मलिंगा को पीछे छोड़न के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी.
बुमराह निकले सबसे आगे
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पहले लसिथ मलिंगा के नाम था, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 170 विकेट झटके थे. जबकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं, जिनके नाम 127 विकेट हैं. वहीं मिशेल मैक्लेनाघन के नाम 71, कीरोन पोलार्ड के नाम 69 और हार्दिक पांड्या के नाम 65 विकेट हैं. बुमराह अब सबसे आगे निकल गए हैं.
यह भी पढ़ें: MI vs LSG: सूर्यकुमार यादव का ऐतिहासिक कारनामा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, साई सुदर्शन का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली
ऐसी रही मुंबई इंडियंस की पारी
रेयान रिकलटन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) के शानदार अर्धशतकों तथा निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का मजबूत स्कोर बनाए. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद मुंबई ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाया. रोहित दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाने के बाद मयंक यादव का शिकार बन गए.
रिकलटन ने विल जैक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. रिकलटन 32 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए. विल जैक्स ने 21 गेंदों पर 29 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया. सूर्यकुमार ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 28 गेंदों पर 54 रन में चार चौके और चार छक्के मारे.
सूर्य ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर वह मयंक की गेंद पर आउट हो गए. नमन धीर ने नाबाद 25 और कॉर्बिन बॉश ने 20 रन बनाकर मुंबई को 215 रन तक पहुंचाया. नमन धीर ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा. नमन ने 11 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए। बॉश ने 10 गेंदों पर 20 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया.
रोहित शर्मा और रायन रिकलटन ने आक्रामक शुरुआत दिलाई थी लेकिन लंबे सयम बाद वापसी कर रहे मयंक यादव ने रोहित को पवेलियन चलता कर दिया. हालांकि अर्धशतक बनाकर रिकलटन के भी पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. अंत में नमन धीर और डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश की उपयोगी पारियों की बदौलत मुंबई ने 215 का स्कोर खड़ा किया. लखनऊ की तरफ से मयंक ने चार ओवर में 40 रन पर दो विकेट लिए. आवेश खान ने चार ओवर में 42 रन पर दो विकेट झटके.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: MI vs LSG: 6,6,0,0,W, रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने रोहित शर्मा को दिया 'परफेक्ट रिप्लाई'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "तकलीफ हो रही है..." रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे से पहले बुमराह के वर्कलोड को लेकर दी 'चेतावनी'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं