
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी 465 रनों पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 65 रनों की बढ़त प्राप्त हुई है।
मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीवन स्मिथ के 192 रनों की मदद से 530 रन बनाए थे।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आठ विकेट पर 462 रन बनाए थे। मोहम्मद समी नौ रनों पर नाबाद लौटे थे।
विराट कोहली (169) का विकेट गिरने के साथ तीसरे दिन का खेल समाप्त किया गाय था। चौथे दिन मिशेल जानसन ने 462 के कुल योग पर ही नए बल्लेबाज उमेश यादव (0) को चलता किया और फिर 465 के कुल योग पर समी (12) को आउट किया।
इस तरह भारतीय पारी 128.5 ओवरों में सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जानसन ने तीन, रायन हैरिस ने चार और नेथन लॉयन ने दो विकेट लिए।
चार मैचों की इस सीरीज में भारत 0-2 से पीछे है। मेलबर्न में उसे 1981 के बाद से कोई जीत नहीं मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं