
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 200वें और अंतिम टेस्ट की शुरुआत पर इस महान बल्लेबाज के फोटो के साथ डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है।
एमसीए ने एक बयान में कहा, ‘यह फैसला किया गया कि मैच की शुरूआत से पूर्व प्रेजेंटेशन के दौरान सचिन की फोटो वाला डाक टिकट जारी किया जाए। इसके बाद बीसीसीआई और एमसीए द्वारा संयुक्त प्रेजेंटेशन होगी।’
इसके अलावा टॉस के लिए एक विशेष सिक्के का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे एमसीए संभालकर रखेगा।
एमसीए 64 पन्ने का ब्राउशर भी जारी करेगा जिसमें तेंदुलकर से जुड़े लेख और उनके बारे में व्यवसाय, खेल और पत्रकार जगत के लोगों के बयान होंगे।
संघ ने कहा कि सीमित संख्या वाले यह ब्राउशर और सिक्के एमसीए और बीसीसीआई के सदस्यों को बांटे जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक दिन 10 हजार मुखौटे, 10 हजार स्कोरकार्ड और 10 हजार टोपियां बांटी जाएंगी जिसमें सचिन के फोटो होंगे।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं